Skip to main content

व्यापारियों ने आलमबाग और सहादतगंज परीक्षेत्र में भाजपा के पक्ष में बनाया एकतरफा वातावरण व्यापारी वर्ग के हमेशा साथ है सरकार- सुरेश खन्ना

 लखनऊ/संवाददाता 

भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल एवं लखनऊ नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित आलमबाग परीक्षेत्र मैं पदयात्रा एवं सहादतगंज परीक्षेत्र में आयोजित जनसभा से एकपक्षीय वातावरण भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बना दोनों ही कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश खन्ना ने कहा की उत्तर प्रदेश की सरकार हमेशा से व्यापारियों की सरकार है और व्यापारी के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाती रही है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश के लिए एक मिसाल है उन्होंने कहां कि व्यापारी वर्ग को जो सुरक्षा आज मिल रही है योगी जी की सरकार से पूर्व वह नहीं थी व्यापारियों की जमीनों पर मकानों पर दुकानों पर कब्जे होते थे आज किसी की हिम्मत नहीं है उन्होंने तीसरे इंजन के रूप में प्रदेश के सभी नगर निकायों तथा लखनऊ के नगर निगम और सभी पार्षदों को विजई बनाने की अपील की। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने आलमबाग सहादतगंज क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर है हम अपनी शक्ति को पहचाने और एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करवाएं उन्होंने सभी क्षेत्रों में आने वाली 4 मई के चुनाव के दिन धूप और गर्मी की परवाह किए बिना शत प्रतिशत मतदान किए जाने की अपील की  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद 

बग युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा ने बताया कि दोनों क्षेत्रों में वहां के पार्षद प्रत्याशी पीयूष दीवान अनूप कमल सक्सेना राजेश लोधी बबुआ सहित संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ के महामंत्री शुभम मौर्य सहादतगंज के अध्यक्ष दीपेश गुप्ता महामंत्री विक्रांत यादव उपाध्यक्ष सुनील साहू आलमबाग परीक्षेत्र प्रभारी हरीश मनानी, महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता जैस्वाल लखनऊ की महामंत्री बीनू मिश्रा पांडे गंज अध्यक्ष राजेश गुप्ता पतंजलि यादव ललित सक्सेना पदम जैन अनुराधा जयसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।