Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवनिर्वाचित पार्षद संजय सिंह राठौर का अभिनन्दन तथा पार्षद द्वारा नागरिकों का आभार

 लखनऊ /संवाददाता
........................................................

 नगर निगम चुनाव में राजीव गांधी प्रथम वार्ड से लोकप्रिय एवं कर्मठ माननीय पार्षद संजय सिंह राठौर पुनः भारी मतों से निर्वाचित होने पर गोमतीनगर विवेक खण्ड 3&4 जनकल्याण समिति द्वारा अभिनन्दन विवेक खण्ड 4, गोमतीनगर स्थित अभिषेक मेमोरियल पार्क में किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष इं. वी. के. मिश्र ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा बोलते हुए कहा कि संजय सिंह राठौर की विजय सभी नागरिकों की विजय है। इस अवसर पर ए. के. खण्डेलवाल, सुब्रत रॉय, वी. के. पाण्डेय, डॉ. जे. पी. मिश्र, एस. के. श्रीवास्तव, आलोक मिश्र, के. आर. गुप्ता, एस. के. मुखर्जी, अमित श्रीवास्तव, पी. एस. चौहान, पी. के. श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में अन्य नागरिकों ने नवनिर्वाचित पार्षद को माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनकी कर्मठता, जनता के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। संजय सिंह राठौर ने विवेक खण्ड 3 व 4 के नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं के निवारण हेतु सदैव तत्पर रहेंगे तथा नागरिकों के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर राठौर ने उपस्थित सभी लोगों को माला पहनाकर कर आभार भी व्यक्त किया। नवनिर्वाचित पार्षद के अभिनन्दन में भारी संख्या में विवेक खण्ड 3 व 4 के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


रूप कुमार शर्मा
सचिव
गोमतीनगर विवेक खण्ड 3&4 जनकल्याण समिति, लखनऊ

Post a Comment

0 Comments