Skip to main content

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 9 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लखनऊ महानगर अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने की प्रेस वार्ता

 लखनऊ /संवाददाता

.....................................................

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 9 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कैंट विधानसभा में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं माननीय रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ  राजनाथ सिंह जी द्वारा कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करने के संदर्भ में  लखनऊ महानगर कार्यालय कैसरबाग  में आयोजित 'प्रेस वार्ता' को संबोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के 9 प्रमुख आधार सेवा, सुशासन ,गरीब कल्याण ,नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है। इन 9 सालों में युवाओं को नए अवसर मिले हैं किसान समृद्ध हुए हैं गरीबों के जीवन में सुधार हुआ है, महिलाओं का उत्थान हुआ है , श्रमिकों को सम्मान मिला है।मुकेश शर्मा ने कहा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कैंट विधानसभा आलमबाग में 100 बेड का अस्पताल,  विधानसभा क्षेत्र में लगभग 12 मिनी ट्यूबवेल और 45 समरसेबल पंप लगवाए । विभिन्न वार्डों में लगभग 5 करोड़ की राशि से नाली और सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लगभग 5 करोड की धनराशि से जरूरतमंद 100 से अधिक परिवारों को लाभ प्रदान किया। कैंट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अवध क्षेत्र चौराहे पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए सड़क का चौड़ीकरण कराया गया। केसरी खेड़ा वार्ड में ढाई करोड़ की लागत से नाले का निर्माण किया गया। जल निकासी के लिए लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए की लागत से गहरी सीवर लाइन का कार्य प्रगति पर है।एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा देश के यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र  लखनऊ  वासियों की सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।   लखनऊ में 6000 करोड़ लागत की 104 किलोमीटर की आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका लगभग 85 परसेंट काम पूर्ण हो चुका है नवंबर तक आउटर रिंग रोड पूरी तरह से चालू हो जाएगी । 4700 करोड़ रुपए की लागत से 65 किलोमीटर लंबी लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। डेढ़ किलोमीटर लंबा लाल कुआं नाका फ्लाईओवर पूरा हो चुका है। चारबाग रेल स्टेशन उच्चीकरण स्वीकृत कार्य प्रगति पर है। चारबाग स्टेशन में  यात्रियों  के प्रवेश  के लिए दूसरे रास्ते का कार्य प्रगति पर है। ट्रांसपोर्ट नगर गुड्स स्टेशन के साथ यात्री रेल स्टेशन की भी स्वीकृति शीघ्र होनी है।एयरपोर्ट की यात्री क्षमता एक करोड़ करने हेतु 1383 करोड़ रुपए से दो नए टर्मिनल का निर्माण कार्य हो रहा है। रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल से आरडीएसओ फ्लाईओवर को जोड़ने वाला उपरिगामी सेतु तैयार हो चुका है। 234 करोड़ की लागत से हैदर कैनाल के ऊपर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण 75 परसेंट पूर्ण हो चुका है। केजीएमयू में मरीज तामीरदार के ठहरने के लिए 188 वर्ड का रैन बसेरा का निर्माण कराया। आलमबाग क्षेत्र के 8 वार्डों में 177 करोड़ से नई सिविल लाइन का निर्माण कार्य, केसरी खेड़ा, राजाजीपुरम पारा पर रेल ओवर ब्रिज स्वीकृत किया गया।मिल रोड पर निर्मित ऐशबाग फ्लाईओवर पर व्यू कटर, पेंटिंग एवं अन्य सड़क सुरक्षा के कार्य, मिल रोड पर विशेष मरम्मत के अंतर्गत मार्ग के दोनों किनारों पर इंटरलॉकिंग सुंदरीकरण का कार्य, मिल रोड पर स्थाई डिवाइडर निर्माण एवं इंटरसेक्शन सुधार का कार्य, कानपुर मार्ग से रायबरेली मार्ग पर इंटरलॉकिंग व सड़क सुरक्षा का कार्य, राजकीय मुद्रणालय ऐशबाग में विशेष मरम्मत का कार्य कराया गया।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, अमित गोयल, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, सह मीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनायक पांडे भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।