Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इनोवेशन फॉर चेंज" के द्वारा वंचित - से - चर्चित  ” नामक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 लखनऊ /संवाददाता
...........................






इनोवेशन फॉर चेंज के द्वारा वंचित से चर्चित कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से समस्त जनो मे इन बच्चों के प्रति विचारधारा कों नई दिशा प्राप्त हुई |इनोवेटिव पाठशाला मे वंचित वर्ग के पढ़ने वालो ने कार्यक्रम के दौरान जीवन मे पहली बार फैशन रैम्प वॉक करके साबित किया कि वें समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ कदम से कदम बढ़ाकर चलने के लिए तैयार हैँ , स्वयं इन्हीं बच्चों ने फटे पुराने कपड़ो के कतरन से अपने फैशन वॉक की ड्रेस तैयार की जोकि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।बच्चों ने अपनी प्रतिभा बिखेरते हुए तरह तरह की सांस्कृतिक झलकियां भी प्रस्तुत की , मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिभा सिंह जी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, विशेष अतिथियों के रूप में श्रीमती रागिनी दीक्षित, पूर्वी अग्रवाल, राहुल गुप्ता नीनू मेहरोत्रा, मोनिका गुप्ता मौजूद रहीं एवं साथ ही साथ इन बच्चों के हुनर को तराशने वाले उन तमाम विभूतियों को सम्मानित भी किया जिनकी वजह से यह सभी अपने जीवन को नए आयामों से जोड़ पा रहे हैं। सम्मानित होने वाली विभूतियों के नाम पृष्ठ संख्या 2 पर अंकित हैं, टीम इनोवेशन फॉर चेंज से हर्षित सिंह, विशाल कनौजिया, रोहित वर्मा, दीपक शर्मा, आकांक्षा गुप्ता, ओजल अग्रवाल, अभिषेक कश्यप, आराधना सोनी, नीतू वर्मा ने समस्त कार्यक्रम का कार्यभार संभाला।
Awardee list :
01 - Aarti Sinha - Owner, Feed Fitness
02 - Shobhi Narayan - Life Coach 
03 - Subhanjali Singh - Advocate 
04 - Swati  - MBBS Doctor 
05 - Sameer Srivastava - Fashion Export 
06 - Garima Agarwal - Entrepreneur 
07 - Aavyan Malhotra - Young Achiever 
08 - Pushpa Mishra - Social Worker 
09 - Priti Sindhi - Professor 
10 - Saumya Singh - Director FPA
11 - Rony Singh - Dance Choreographer 
12 - Rashi Gupta - Make-up Artist 
13 - Isha Verma - Fashion Expert


Post a Comment

0 Comments