Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के याचना कार्यक्रम का 17 वा दिन ...

 लखनऊ/ संवाददाता



आज याचना कार्यक्रम का 17 वा दिन और उपवास का तीसरा दिन माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले लगातार अपने वेतन और सेवा सुरक्षा को लेकर तदर्थ शिक्षक लगातार याचना  कार्यक्रम शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय लखनऊ पार्क रोड पर अनवरत 17 दिन से लगातार लगभग 500 शिक्षक रोज याचना कार्यक्रम में उपस्थित होकर हनुमान चालीसा और सीता राम नाम का जाप कर रहे हैं परंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई ठोस आश्वासन इन सब शिक्षकों को नहीं प्राप्त हो सका है माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह ने बताया जो हमने विद्यालयों में अध्यापन कार्य किया है जितने दिन की मजदूरी की है उतना तो मेरी दिहाड़ी दे जो काम किया है उतने दिन महीने का हमारा भी वेतन निर्गत होना चाहिए तुरंत अभी तक किसी भी प्रकार का कोई आदेश नहीं पारित हुआ अपनी वाजिब मांग को लेकर के हम लोग लगातार आज 17 दिन से निदेशक कार्यालय पर सीता राम नाम का जाप और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हनुमान जी से अपने प्रार्थना पत्र की अर्जी लगाकर उनसे निवेदन कर रहे हैं जो अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट की गलत व्याख्या की है बजरंगबली हम लोगों की मांगों को सकारात्मक रूप से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कार्य करें इसीलिए उनके सम्मान में हनुमान चालीसा और सीता राम नाम का जाप कर रहे है माननीय मुख्य मंत्री तक  हमारी बात अब सकारात्मक रूप  से बजरंगबली हनुमान जी तक पहुंचाने में मदद करें इस प्रकार से सभी तदर्थो का यह कहना है कि जब तक कोई शासन नीतिगत निर्णय नहीं ले लेता तब तक हमारे वेतन को निर्बाध रूप से निर्गत किया जाए बिना किसी लिखित आदेश के कारण ही बिना कोई so call  नोटिस के हम सभी का वेतन रोक दिया गया है जो कि सर्वथा विपरीत है जब तक तदर्थ शिक्षकों का वेतन नहीं निर्गत हो जाता तब तक सभी तदर्थ शिक्षक यही याचना कार्यक्रम को निदेशालय पर लगातार चलाते रहेंगे अभी हमारा कार्यक्रम उपवास का है अगर इसी सप्ताह कोई निर्णय नहीं हो जाता है तो हम सभी लोग लगातार आमरण अनशन करने को विवश होंगे

Post a Comment

0 Comments