लखनऊ /संवाददाता
तदर्थ शिक्षकों के याचना कार्यक्रम का 18वां दिन और उपवास का चौथा दिन माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले लगातार अपने वेतन और सेवा सुरक्षा को लेकर तदर्थ शिक्षक लगातार याचना कार्यक्रम शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय लखनऊ पार्क रोड पर अनवरत 18 दिन से लगातार लगभग 500 -700 शिक्षक रोज याचना कार्यक्रम में उपस्थित होकर हनुमान चालीसा और सीता राम नाम का जाप कर रहे हैं परंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई ठोस आश्वासन इन सब शिक्षकों को नहीं प्राप्त हो सका है माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह ने बताया कल याचना कार्यक्रम में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री नीता अवस्थी और प्रयागराज मंडल के पूर्व शिक्षक विधायक व शर्मा गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी याचना कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समर्थन देते हुए कहां की 15 जुलाई से प्रदेश के हर जिले के मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम चलेगा और आप सभी की मांगों को अपनी मांग पत्र में प्रथम वरीयता देते हुए शर्मा गुट आपके साथ तन मन धन के साथ है जब भी आप आवाहन करेंगे पूरे प्रदेश के शर्मा गुट के कार्यकर्ता पदाधिकारी और शिक्षक आपके साथ खड़े हुए मिलेंगे
0 Comments