लखनऊ /संवाददाता
लखनऊ, 8 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से लखनऊ एयरपोर्ट पर मिलकर न्यूनतम पेंशन में बढ़ोत्तरी का ज्ञापन सौंपा और ईपीएस-95 पेंशनरों की आर्थिक बदहाली का हाल बताया। उनको यह भी अवगत कराया गया कि दो बार प्रधानमंत्री द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद अभी तक कोई प्रगति न होने से पेंशनरों में रोष बढ़ रहा है अतः आगामी मॉनसून सत्र में इस पर अवश्य निर्णय करवाये।स्मृति ईरानी द्वारा सभी जानकारी लेकर श्रम मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में सर्व श्री आर एन द्विवेदी, सुभाष चौबे व ए पी सिंह भी शामिल थे।
राजीव भटनागर
मुख्य समन्वयक उत्तर प्रदेश
0 Comments