Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय चौरसिया महासभा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित किसान से की मुलाकात

 संवाददाता

पुरवा/ उन्नाव




                                              


 भारतीय चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित पान किसान से मुलाकात कर घटनास्थल का मुवायना किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर वार्ता भी की। पान बरेजा में बीते दिनों आग लगा दी गई थी।  असोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत असावर गांव निवासी मेवालाल चौरसिया पुत्र स्व० भगवती प्रसाद के पान बरेजा में बीते गुरुवार शुक्रवार की भोर पहर पड़ोस के गांव दऊं निवासी सोनू रावत पुत्र छोटे लाल ने रंजिशवश आग लगा दी थी। इससे पान बरेजा की बनी चहारदीवारी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई और पान की फसल भी झुलस गई। पीड़ित ने असोहा थाना में प्रार्थनापत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बात की सूचना मिलते ही पीड़ित से मिलने भारतीय चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष चौरसिया शिवम चौऋषि रविवार को मौके पर गये और नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने मौके पर थाना प्रभारी असोहा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर वार्ता करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का अनुरोध किया। पीड़ित मेवालाल ने जिलाध्यक्ष से बताया कि आरोपी युवक सुवर पालता है और प्रायः जानवरों को छुट्टा छोड़कर फसल का नुक़सान कराता है। इस बात की शिकायत करने पर ही उसने आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान हृदय नारायण चौरसिया, गुरुनारायन चौरसिया, शिवकुमार चौरसिया पूर्व प्रधान एवं सदस्य मार्गदर्शक मण्डल, सर्वेश चौरसिया, कौशल चौरसिया, राजकुमार चौरसिया, जमुना प्रसाद चौरसिया, जयकृष्ण चौरसिया, राकेश चौरसिया, राम शंकर चौरसिया, मोहित चौरसिया, राहुल चौरसिया, ओम नारायण चौरसिया, धर्मेंद्र चौरसिया, रौनक चौरसिया, पंकज चौरसिया, शिवम चौरसिया जिला सचिव, विजय चौरसिया आदि आधा सैकड़ा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments