Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय कुर्मी महासंघ की प्रेस वार्ता हुई संपन्न

  संवाददाता :लखनऊ

लखनऊ । आज राष्ट्रीय कुर्मी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवबहादुर पटेल ने आज राष्ट्रीय कमेटी 12 पदाधिकारीयों की घोषणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवबहादुर पटेल (उन्नाव) , गौरव पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (बाराबंकी) ,अशोक कन्नोजिया (लखीमपुर खीरी) , उमेश वर्मा (बाराबंकी), महासचिव जेपी वर्मा (बराबंकी ), महासचिव संतोष सिंह( लखनऊ) , पवन पटेल (बस्ती), महासचिव अखिलेन्द्र पटेल (उन्नाव), अखिलेश वर्मा सचिव (सीतापुर ), ज्ञानचन्द्र वर्मा (लखीमपुर), अजय पटेल (हरदोई ),सचिव  अनुपम पटेल (हरदोई) सहित  पदाधिकारी घोषित किये गये राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवबहादुर पटेल ने बताया कि दुसरे चरण में पूरे देश में दौरा करके राष्ट्रीय कमेटी घोषित करेंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवबहादुर पटेल प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में कहा कि गोला में रवि वर्मा हत्याकाण्ड और ट्रेन में महिला कॉन्सटेबल पटेल के साथ हुये बलात्कार की घटना में न्याय की मांग को ले कर जल्द ही मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुये ज्ञापन लखनऊ जिलाधिकारी को दिया जायेगा और 10 तारीख को जिलाधिकारी लखीमपुर को ज्ञापन देकर रवि वर्मा को न्याय दिलाने की माँग की जायेगी।संतोष पटेल, गौरव पटेल,पंकज, अखिलेंद्र ,अनिल आदि उपस्थिति थे।

Post a Comment

0 Comments