Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उ० प्र० पासी जागृति मण्डल के तत्वावधान में महाराजा लाखन पासी का स्मृति समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ

  संवाददाता :लखनऊ

लखनऊ ।महाराजा लाखन पासी समारोह में उ० प्र० पासी जागृति मण्डल द्वारा महाराजा लखना ( लाखन) पासी उपवन के सौन्दर्यीकरण तथा महाराजा लखना ( लाखन) पासी की भव्य प्रतिमा लगाने हेतु मुख्य मंत्री उ०प्र० शासन, राज्यपाल महोदया को माग पत्र देकर मांग की गयी।समारोह को विशिष्टि अतिथि  प्रमोद सिंह राजन स्थानीय सभासद आर०ए० प्रसाद (आई०ए०एस० से०नि०) राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पासी समाज, एम०पी० सिंह आई०एफ०एस०) आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह को रंजीत कुमार रावत महामंत्री सुन्दरलाल सरोज, शिवकुमार रावत विक्रमराम राजेश, राम रावत, डी०पी० रावत, राम विराज रावत, सुनीता रावत, सुरेश कुमार रावत पूर्व पार्षद, कमल कुमार, जे०पी० शास्त्री जगदीशप्रसाद रावत डा० एच०एल० राज, डा० मोहनलाल पासी पूर्व सदस्य जिला पंचायत, विजय कुमार रावत, एम०सी० भार्गव अमरीश कुमार रावत, आर०एस० भीम एडवोकेट संचालक क्रान्ति पथ न्यूज एवं संरक्षक पासी एका मोर्चा अनोद कुमार रावत महामंत्री एवं आर०डी० निर्मोही कोषाध्यक्ष पासी एका मोर्चा, ज्ञानेन्द्र वर्मा, शिव प्रसाद एडवोकेट, राधेलाल रावत, प्रमोद रावत एडवोकेट, राम नरेश रावत एडवोकेट, बसंत लाल रावत, अनिल कुमार एडवोकेट, श्रीपाल पासी सुल्तानपुर, रमानाथ रावत उन्नाव, अरुण कुमार उर्फ बब्लू कुमार कानपुर आदि ने सम्बोधित किया।समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष  रामकृपाल ने अपने विचार रखते हुए समारोह में उपस्थित अतिथियों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments