जोहार शिक्षा सेमिनार का हुआ आयोजन विषय शिक्षा क्यों ?

 लखनऊ ।संवाददाता 

जोहार शिक्षा सेमिनार का हुआ आयोजन  त्रिलोकीनाथ हाल, लखनऊ नगर निगम, लालबाग,हजरतगंज लखनऊ में

विषय शिक्षा क्यों ? आजकल के युवा यह कहते हैं कि हम पढ़-लिखकर उच्च-नीच की दीवार को हटा देंगे एवं अनपढ़ता को खत्म करेंगे, सामने के पड़े हुए रोढ़ों को हटाना है तो शिक्षा में जागृति आयेगी। इस सेमिनार में विश्वविद्यालयों के कई प्रोफेसर, वैज्ञानिक एवं परम आदरणीय दर्शनरत्न रावण उपस्थित रहे। आये हुए सभी बच्चों और अभिभावकों एवं समस्त कार्यकर्ताओं का तहे दिल से धन्यवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post