Hot Posts

6/recent/ticker-posts

12 जनवरी को पेंशनर ईपीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगें
...
 संवाददाता  
 लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति लखनऊ मंडल की एक सभा आज चारबाग बस स्टेशन पर संपन्न हुई ।जिसकी अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी ने कहा कि दिल्ली में 7 दिसंबर को रामलीला मैदान में विशाल रैली और 8 से 14 दिसंबर तक जंतर मंतर पर पेंशनरों का अनशन चला,जो श्रम मंत्री के आश्वासन के बाद स्थगित किया गया, परंतु अभी तक उनके आश्वासन पर कोई ठोस कार्यवाही होते नही दिख रही है।पेंशनरों में धीरे-धीरे रोष बढ़ रहा है,अगर न्यूनतम पेंशन 7500/- महीना डी ए और पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग जल्दी पूरी नहीं की गई तो देशभर में पेंशनर सड़कों पर उतरेंगे। इसी क्रम में 12 जनवरी को लखनऊ में ईपीएफओ कार्यालय पर वृद्ध पेंशनर प्रदर्शन कर श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन देंगें। 
 समिति की लखनऊ मंडल की सभा में कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में वृद्ध पेन्शनर उपस्थिति हुए।सभा को आर पी सिंह,पी के श्रीवास्तव,उमा कांत सिंह,अशोक बाजपेई,राजेश तिवारी,आर एन द्विवेदी,ए पी सिंह आमोद श्रीवास्तव सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित करते हुए लखनऊ और आसपास के पेंशनरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में 12 जनवरी को ईपीएफओ गोमती नगर पर दोपहर 12 बजे एकत्र होकर प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments