...
संवाददाता। लखनऊ
गुरूद्वारा सदर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर गुरमत दीवान का हुआ आयोजन
स तेजपाल सिंह रोमी अध्यक्ष गुरुद्वारा सदर ने अवगत कराया नववर्ष की पूर्व संध्या में विशेष गुरमत दीवान का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजरी भारी।
स हरपाल सिंह पूर्व अध्यक्ष एवम सचिव ने अवगत कराया की विशेष रूप से हजूरी रागी भाई राजिंदर सिंह,गुरुद्वारा नानक हिंडोला,भाई अवनीत सिंह गुरुद्वारा सदर भाई कर्नल सिंह जी हजूरी रागी ऐयागंज ने भाग लिया ।
ज्ञानी हरविंदर सिंह जी ने कथा माध्यम से गुरुनानक देव जी की मानवता की सेवा के सिद्धांत पर चलने पर बल दिया
रात्रि के दीवान को पुलों से से सजाया गया था।
दीवान के उपरांत
लंगर वितरित किया गया।
इस दीवान में मुख्य रूप गुरुद्वारे के वरिष्ठ सदस्य स इंदर सिंह स जसवंत सिंह स इंदर जीत सिंह खालसा उपस्थित थे।
0 Comments