Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन कि क्षेत्रीय फिल्मों को मिले मल्टीप्लेक्स में स्थान

...
संवाददाता। लखनऊ 
उत्तर प्रदेश । अवध अवध गंगा फिल्म के ओनर एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने मुख्य सचिव संजय प्रसाद के द्वारा लिखित रूप से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने यह मांग उठाई की क्षेत्रीय फिल्म चाहे वह भोजपुरी हो ब्रजभाषा हो अवधी हो इन क्षेत्रीय भाषाओं निर्माण की गई फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदेश के सभी मल्टीप्लेक्सों में प्रदर्शित करना अनिवार्य किया जाए। जिससे कि प्रदेश के उभरते हुए कलाकार एवं फिल्म निर्माता, टेक्नीशियन अपनी पहचान स्थापित करते हुए अपनी आय का साधन बना सके, साथ ही वह अपने-अपने कलाओं एवं हुनर को प्रदर्शित कर सके। अधिक मात्रा में क्षेत्रीय फिल्मों का निर्माण यानि कि यहां के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध होना, क्योंकि फिल्म निर्माण एक बहुउद्देशीय उद्योग होता है जिसमें एक मजदूर से लेकर इंजीनियर तक काम करता है । अगर प्रदेश की किसी भी भाषा की फिल्में बनती है तो उसमें हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है जैसे कि एक स्पॉट बॉय से लेकर फिल्म प्रदर्शित के समय सिनेमा हॉल के कर्मचारी तक का रोजगार उपलब्ध होता है। और अपने प्रदेश की भाषाओं का फिल्म प्रदर्शित होना यानी अपने प्रदेश के पर्यटन से लेकर ऐतिहासिक सामाजिक सरोकार को विश्व पटल पर प्रदर्शित करना होगा। जिससे प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय के साथ विश्व पटल पर अपना पहचान स्थापित कर सकेगा। जन संपर्क अरविंद मौर्या ।

Post a Comment

0 Comments