...
संवाददाता
-दृष्टि हीन बच्चों के जीवन में उजाला बनेगा स्मार्ट आन डीवाइस
लखनऊ। सन् बॉटस् संस्था द्वारा आज एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि यह संस्था अहमदाबाद गुजरात से लखनऊ में आई है, इसी संदर्भ में संस्था के डायरेक्टर सुकैत अमीन ने कहा जो दृष्टि दिव्यांग छात्र- छात्राओं के जीवन में अंधेरा को मिटाकर व बेहतर शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य को लेकर अक्सर मिशन चलाकर एक अलग कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं I
उन्होंने कहा अगर किसी व्यक्ति को स्मार्ट आन डीवाइस चाहिए तो हामारी वेबसाइट www.sunbots.in पर जाकर ले सकते हैं, इसी क्रम में कहा हमारी संस्था लखनऊ के नेशनल एसोसिएशन फार दा ब्लाइंड( नैब संस्था) के डायरेक्टर अमिता दुबे से संपर्क किया जा सकता है I
उन्होंने कहा देश में लगभग पांच करोड़ व्यक्ति के आँखों के जीवन की दीप बुझ गई है और इस डीवाइस को लेने के बाद यह गाइड करने में काफी सहयोग करेगा I दृष्टि दिव्यांग छात्र- छात्राओं को शिक्षा पाने का बेहतर कार्य को बना सकता है I जिससे वह सामान्य बच्चों के साथ साथ आम व्यक्तियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल सके, और वह अपने पैरों पर खड़े होकर एक बेहतर जीवन जिये और किसी के सहारे का मोहताज नही रहे
जिसके चलते दृष्टि दिव्यांग बच्चों को एक चस्मा में लगी एक स्मार्ट आन डीवाइस पहन कर वह इधर उधर जा सकते हैं, वह डीवाइस फूली जानकारी उपलब्ध करा सकती है, वह प्रत्येक वस्तु को पढ़कर बोलती है जिससे बच्चों को काफी सहयोग माना जाता है, जिसका वितरण किया जाना है लेकिन हमारी संस्था स्मार्ट आन डीवाइस बनाने वाली संस्था से संपर्क करके डेमो सेशन किया गया है जिसकी कीमत पंद्रह हजार रुपए की है I लेकिन हम यह कैसे गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क उपलब्ध करा सकें इसको लेकर सरकार और कार्पोरेट संस्थानों से सम्पर्क कर रहे हैं I
0 Comments