ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला

...
 संवाददाता
लखनऊ। जनता के कल्याण का पर्याय बन चुकी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मिधानी के संयुक्त प्रयास द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन चिनहट स्थित रामलीला मैदान मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नीरज सिंह (युवा
 भाजपा नेता) एवम बक्शी के तालाब से विधायक योगेश शुक्ला उपस्थित थे l 
मेले में मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों डा सौरभ कुमार ,डा लोकेश वर्मा,डा शशांक शर्मा जनरल मेडिसिन,डा पूजा सेवन डेंटल सर्जन,डा रूचिता शर्मा, डा इरविंदर गांधी इंटरनल मेडिसिन आदि के द्वारा जनता का परीक्षण किया गया एवं उन्हें मुफ्त औषधि वितरित की गई l महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किया गया l युवा भाजपा नेता नीरज सिंह, विधायक योगेश शुक्ला एवं राजीव मिश्रा के कर कमलों द्वारा जनता को कंबल,गैस कनेक्शन एवं बैसाखी वितरित की गई l ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हजारों लोगों को लाभान्वित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिनहट भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल पांडे, पार्षद अरुण राय,के. पी. सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में जनता उपस्थित रही l

Post a Comment

Previous Post Next Post