Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाबा विधि चंद संप्रदाय द्वारा पुरातन सिख घुड़सेना का प्रदर्शन फुटबॉल ग्राउंड में किया गया


...
संवाददाता। लखनऊ 
 गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा गुरुद्वारा सदर द्वारा बाबा बिधी चंद सम्प्रदाय द्वारा पुरातन सिख घुड़ सेना प्रदर्शन फुटबॉल ग्राउंड निकट दिलकुशा गार्डन में प्रदर्शित किया गया।
इस कार्यक्रम को लखनऊ एवम् निकटवर्ती क्षेत्रों से आये लोगों ने देखा
प्रथम पंथ दल के वर्तमान मुखिया बाबा अवतार सिंह जी का स्वागत गुरुद्वारा सदर से तेजपाल सिंह स हरपाल सिंह एवम अन्य सिख समितियों द्वारा किया गया।
बबा अवतार सिंह द्वारा दल पंथ खालसा का इतिहास बताया गया।विशेष रूप से बाबा महिंदर जी भी इस आयोजन में शामिल थे।
घुड़ सवारी कला से आये हुए दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। नेज़ेबाज़ी, गतका, एक आदमी 6 घोड़े पर सवार एक आदमी4 Study यह कला देखने को ही बनती थी।
मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व महानिदेशक पुलिस आर पी सिंह सेना से स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर ऐ बाजपेई,कमांड हेड क्वार्टर्स से Col अजीत सिंह ,
 सेवानिवृत्त महानिदेशक पुलिस आर पी सिंह ब्रिग नवदीप सिंह, कमांडर 11 जी आर सी Col अजीत उम्मीद संस्था की संस्थापक उषा अवस्थी मुख्य अतिसम्मानित अथितियों के रूप में सम्मिलित थे।

इस कार्यक्रम में उम्मीद संस्था बलबीर सिंह मान के नेतृत्व में भिक्षावर्ती तज कर विद्यार्थी के जीवन मे परवर्तित होने वाले बच्चो को इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लंगर एवम् पेय जल की उचित व्यवस्था की गई
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स इंदर सिंह उपाध्यक्ष स इंदरजीत सिंह, स दलजीत सिंह टोनी, स रणबीर सिंह, भसीन,स मंजीत सिंह, नवालजीत सिंह सुरिंदर सिंह परम जीत सिंह, कुलबीर सिंह जी आर इस बग्गा लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सम्मलित थे।

Post a Comment

0 Comments