संवाददाता। लखनऊ
श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, चारबाग की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार के निर्देशानुसार प्राचार्या डॉ सुरभि जी. गर्ग की अध्यक्षता तथा एनसीसी केयरटेकर डॉ स्वाती शुक्ला के नेतृत्व में 21 फ़रवरी se 26 फ़रवरी, 2024 के मध्य नारी शिक्षा, नारी स्वास्थ्य व नारी सशक्तिकरण पे आधारित जागुरकता कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस श्रृंखला के अन्तर्गत 21 फ़रवरी, 2024 को लखनऊ पॉलीटेक्निक द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी विषय पर डॉ अनिल कुमार, डॉ अनिल भारती व डॉ अंशु मालिनी ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। दिनांक 24 फ़रवरी, 2024 को श्रीमती स्वाती सिंह, मंत्री उत्तर प्रदेश शासन व स्वाती फाउंडेशन की फ़ाउंडर ने महिलाओं में माहवारी के दौरान स्वच्छता विषय पर हमारी छात्राओं को जागरूक किया था घर व समाज में इस विषय पर खुल कर आगे आने के लिये प्रेरित भी किया। इसी श्रृंखला में दिनांक 26 फ़रवरी,2024 को दृष्टि आईएएस द्वारा प्रशासनिक परीक्षाओं में सफलता पाने हेतु छात्राओं को जागरूक किया था इंटरव्यू एक्सपर्ट डॉ. आरती शुक्ला व डिप्टी एस.पी. श्री हर्ष सिंह (2022 बैच) ने छात्राओं को सफलता के मूलमंत्र दिये। इसी कड़ी में डॉ अजय कुमार द्वारा छात्राओं को ओरल हाइजीन के विषय में जागरूक करते हुए, मुँह में होने वाले रोगों के विषय पर सतर्क रहने की सलाह दी।छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके अनतर्गत डिजिटल इंडिया विषय पर रंगोली, एक देश एक चुनावः सही या ग़लत विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, नेचरः ए हीलर विषय पर लघु फ़िल्म, इतिहास के पन्नों में लखनऊ विषय पर पोस्टर व स्केचिंग तथा वो सुबह हमी से आएगी (महिला सशक्तिकरण) विषय पर कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
0 Comments