नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर व दवाइयों का हुआ वितरण

...
 संवाददाता ।लखनऊ 
-स्व: लाजपत राय अग्रवाल स्मृति में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन 

लखनऊ। गर्ग होम्यो स्टोर, लखनऊ में आज होम्योपैथिक की अग्रणी कंपनी एस० बी० एल० द्वारा स्व: लाजपत राय अग्रवाल स्मृति चिकित्सक शिविर में नि:शुल्क होम्योपैथिक परामर्श व होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण किया गया। इस होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में लगभग 525 मरीजों ने लाभ उठाया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ 9 बजे दीप प्रज्वलित एवं होम्योपैथिक के जनक डॉक्टर हैनीमैन एवं स्व: लाजपत राय अग्रवाल का माल्यार्पण सम्माननीय अतिथियों द्वारा किया गया।

 मनोज कुमार सीनियर ज़ोनल सेल्स मैनेजर,एस० बी० एल० ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। चिकित्सक शिविर में डॉ संजय अग्रवाल,डॉ० पी एस जायसवाल,डॉ० राजेश्वर मिश्रा,डॉ० सतीश सिंह,डॉ० अभिषेक गुप्ता, महिला डॉ० मेघा गर्ग ने होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में अपना योगदान दिया।
एस० बी० एल० से उमेश शुक्ला,एरिया मैनेजर , चंद्रशेखर अग्निहोत्री मैनेजर, मनीष कुमार मैनेजर एवं एस० बी० एल० टीम के प्रतिनिधियों के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post