...
संवाददाता। लखनऊ
वार्षिक उत्सव का उद्देश्य न सिर्फ अपने अपने धर्मो के त्यौहारों बल्कि देश के कोने कोने में मनाये जाने वाले
त्यौहारों के जश्न की सुन्दर सुन्दर एक के बाद एक प्रस्तुतियां देखने को मिली - जिसमे दक्षिण भारत केरल का ओणम, उड़ीसा का जगन्नाथ अष्टकम, उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश में होने वाले बरसाने की लठमार होली , ब्रज के फूलो
की होली , अयोध्या का
दीपोत्सव , रमजान पाक महीने की ईद , बचपन का क्रिसमस एवं अनेकता में एकता को प्रदर्शित करता राष्ट्रीय पर्व , गुरु की महिमा , बाल दिवस का नटखटपन जैसे तमाम त्योहारों को अपने - अपने अंदाज में बच्चों ने सामने रखा |
इस वार्षिक उत्सव की शुरुवात मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया साथ साथ छोटे छोटे बच्चो ने सरस्वती माँ की सुन्दर सी प्रस्तुति दी |
इस वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में - प्रोफ़ेसर यू० वी० किरण ( डीन स्कूल ऑफ़ होम साइंस - बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ) , अतिथियों में - दिव्य प्रकाश ( फाउंडर दिव्य ज्योति फाउंडेशन ) , डॉ० शालिनी अग्रवाल ( हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ एच० डी० ऍफ़० एस० - बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ), डॉ० के० शर्मीला ( अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ एच० डी० ऍफ़० एस० - बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ) , सुरभि जैन ( इंग्लिश कम्युनिकेशन कोच ) आदि लोग मौजूद रहे |
मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने मंच पर समस्त बच्चो को अभिप्रेरित किया और उनको ढेर सारा आशीर्वाद दिया।
वार्षिक उत्सव में जिन बच्चों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्चे अंक प्राप्त किये उन बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन वंचित से चर्चित - इनोवेशन फॉर चेंज द्वारा किया गया जिसका सफल नेतृत्व - हर्षित सिंह, विशाल कन्नोजिया, दीपक शर्मा, रोहित वर्मा, अभिषेक कश्यप, नीतू ,आकांक्षा,रीना,अंजू,विनीत,महक,शगुन,स्नेहा,इशिका,
द्वारा किया गया।
0 Comments