इस्कॉन समर कैम्प के द्वितीय दिवस बच्चों के मुख से गूंजा हरे कृष्ण महामंत्र

 ...
 संवाददाता 

लखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा 05 से 15 वर्ष के बच्चों के समग्र विकास हेतु आयोजित समर कैम्प के द्वितीय दिवस परम आदरणीया अचिन्त्य रुपिणी माताजी (धर्मपत्नी श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी, मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ) द्वारा बच्चों को ड्राइंग, कहानी, गीता के श्लोक, हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना सिखाया एवं बच्चों को विभिन्न खेलों के माध्यम से अध्यात्म की शिक्षा दी गयी l साथ ही साथ इस्कॉन का सुप्रसिद्ध कीर्तन हुआ l

 कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों ने स्वादिष्ट प्रसाद (भोजन) ग्रहण किया l

Post a Comment

Previous Post Next Post