तीन दिवसीय मजलिसों का सिलसिला आज से

...
संवाददाता। 
तीन दिवसीय मजलिसों का सिलसिला आज से
लखनऊ। हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी की शहादत की याद में 3,4,5 दिसंबर को रात में 8 बजे संस्था तंज़ीमुल मकातिब में मजलिसों का आयोजन किया गया है।
जिसकी पहली मजलिस मौलाना सय्यद मोहम्मद मोहसिन तकवी, दूसरी मजलिस मौलाना सय्यद सफी हैदर और तीसरी मजलिस को मौलाना फिरोज़ अली बनारसी संबोधित करेंगे। यह मजलिसें तंज़ीमुल मकातिब के यूट्यूब चैनल से लाइव की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post