...
संवाददाता।
लखनऊ। दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डीआईसीसीआई) उत्तर प्रदेश प्रकोष्ठ की राज्य स्तरीय बैठक14 अगस्त को होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट, लखनऊ में संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के संकल्प को आगे बढ़ाना और अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) समाज को राज्य और देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ना रहा।
माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि डीआईसीसीआई ने सदैव एससी/एसटी उद्यमियों को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में प्रदर्शित 3 स्टार्टअप को माननीय मंत्री जी ने सराहा एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
पद्मश्री डॉ. मिलिंद कांबले, संस्थापक एवं अध्यक्ष, डीआईसीसीआई ने कहा – “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश तभी संभव है जब एससी और एसटी समाज का पूर्ण विकास होगा। इस लक्ष्य के लिए डीआईसीसीआई ने एक स्पष्ट और ठोस खाका तैयार किया है, जो 2047 तक इन समाजों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”
पद्मश्री रवि कुमार नार्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, डीआईसीसीआई ने कहा – “डीआईसीसीआई का 20 वर्षों का सफर प्रेरणा का स्रोत है। अब हमारा अगला लक्ष्य है गाँव-गाँव तक पहुँचकर एससी/एसटी युवाओं को उद्यमिता के अवसर प्रदान करना और उन्हें रोजगार सृजक बनाना।”
कुंवर शशांक, कोऑर्डिनेटर उत्तर भारत ने कहा कि देश की इकॉनमी को एक ट्रिलियन तक ले जाना है। उन्होंने साथ में कहा कि मुख्यमंत्री योगी की महत्वपूर्ण "सी एम युवा योजना" के लिए डिक्की विशेष प्रयास कर रहा है और इसका रिजल्ट जल्द ही देखने को मिलेगा।
मनीष वर्मा, अध्यक्ष, डीआईसीसीआई उत्तर प्रदेश ने कहा – “माननीय मुख्यमंत्री जी चाहते हैं कि राज्य की प्रमुख उद्यमिता योजनाओं में एससी/एसटी उद्यमियों की अधिकतम भागीदारी हो। शीघ्र ही हम एक बड़े कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे, जिसमें राज्य के एससी/एसटी उद्यमियों के कार्य को प्रदर्शित किया जाएगा
बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे – लक्ष्मी चंद्र (उत्तर भारत उपाध्यक्ष, डीआईसीसीआई), कुँवर शशांक (उत्तर भारत समन्वयक, डीआईसीसीआई), उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष एफ.सी. मोगा, अनिल कुमार आनंद, कमल के. गौतम, आर.के. भारती, तथा डीआईसीसीआई उत्तर प्रदेश के 75 जिला समन्वयक।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप कुमार ने किया।
कार्यक्रम को सफल करने के लिए वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमार आनंद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक ने एक बार फिर डीआईसीसीआई के इस संकल्प को दृढ़ किया कि “रोजगार चाहने वालों को रोजगार देने वाला बनाना” और एक सशक्त एससी/एसटी उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना, जो आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा।
कार्यक्रम में स्टेट काउंसिल का विस्तार करते हुए कुंवर शशांक को डिक्की उत्तर भारत का अध्यक्ष एवं अनिता गौतम को उत्तर प्रदेश मध्यांचल का महिला विंग का अध्यक्ष, सरिता गौतम को मध्यांचल का महिला विंग का कोऑर्डिनेटर एवं रेनू चौधरी को पूर्वांचल जोन का महिला विंग का अध्यक्ष बनाया गया।