संवाददाता/लखनऊ
.......................................................................
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा की गई अपील, व शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में शिखा सिंह तोमर अध्यक्ष दुग्ध संघ लखनऊ मंडल लखनऊ की अध्यक्षता अमित यादव महाप्रबंधक द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में आज 30 अप्रैल 2023 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के *मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण के अवसर पर लखनऊ के नवीन डेरी प्रांगण के साथ-साथ दुग्ध संघ लखनऊ के परिक्षेत्र लखीमपुर खीरी, सीतापुर ,हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, तथा अवशीतन केंद्रों उसकी दुग्ध समितियों, मीनापुर, सब्जी, गणेशपुर, गढ़ी, बंजरिया, किरतपुर आदि मे टीवी और रेडियो के माध्यम से बड़े ही उत्साह के साथ सुना गया। कार्यक्रम को लेकर आज प्रातः से ही दुग्ध उत्पादकों के मन में उत्साह था। दुग्ध उत्पादकों ने अपनी बातचीत के दौरान बताया की प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत उनके द्वारा खासतौर से चाहे वह महिला उत्थान या छात्रों के परीक्षा की तैयारी के संबंध में हो या छोटे उद्योगों का, खिलाड़ियों के संबंध में हो, किसानों, जल संरक्षण के संबंध में हो या दिव्यांगजनों के संबंध में हो, सुनने के बाद एक नया उत्साह का संचार होता है। अध्यक्षा शिखा सिंह तोमर ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी के *मन की बात * कार्यक्रम के पीछे एक उद्देश्य होता है और एक संदेश होता है इसीलिए हम सब इसे बड़े उत्साह के साथ सुनते हैं।
0 Comments