सरदार हरपाल सिंह जग्गी अध्यक्ष गुरुद्वार सदर ने अवगत कराया कि आज गुरुद्वारा सदर में दिनांक 07 मई २०२३ को गुरु अंगद देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित गरुमुखी लेखन के प्रितियोगिता के प्रतिभोगियो को सेवानिवृत जस्टिस कवलजीत सिंह राकड़ा एवं सेवा निवृत सी म ओ के पी सिंह जी द्वारा पुरस्कृत किया गया जो इस प्रकार है :-
जूनियर ग्रुप
सीनियर ग्रुप
सरदार तेजपाल सिंह रोमी महामंत्री ने अवगत
कराया कि सिख धर्म के होने वाले धार्मिक आयोजन जो मुख्यतः गुरुद्वारा सदर और अन्य
गुरूद्वारो में कराये जायेंगे का वार्षिक प्रोग्राम फोल्डर संगत के समक्ष सम्मानित गुरुद्वारा के सम्मानित सदस्यों
द्वारा प्रेसित किया गया | आज के मुख्य आयोजनों में गुरुद्वारा सदर के उपाध्यक्ष
सरदार इन्दर सिंह, सरदार इन्द्रजीत सिंह कोषाअध्यक्ष सरदार इन्द्रजीत सिंह खालसा
एवं अन्य वरिस्ट सदस्य उपस्थित थे |
हरपाल सिंह जग्गी
अध्यक्ष गुरद्वारा सदर
0 Comments