लखनऊ में धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमा पर्व मनाया गया

 लखनऊ /संवाददाता
.................................................................

भारतीय बौद्ध समिति एवं बौद्ध अम्बेडकर सामाजिक समितियों के संयुक्त तत्वावधान में बुद्ध स्थली परिवर्तन चौक, हजरतगंज, लखनऊ में त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा पर्व मान० निरंजन प्रसाद बौद्ध की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भिक्खु प्रज्ञासार द्वारा बुद्ध प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर उपस्थित उपासक एवं उपासिकाओं को त्रिशरण वन्दना एवं पंचशील ग्रहण कराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया गया। उन्होंने अपनी धम्मदेसना में कहा कि आज ही के दिन सिद्धार्थ गौतम (जो बाद में बुद्ध बने) का लुम्बिनी में जन्म हुआ और बोधगया में उन्हें बुद्धत्व प्राप्त हुआ तथा 80 वर्ष की उम्र में कुशीनगर में उनका महापरिनिर्वाण हुआ। इसलिए इस तिथि को त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है।
इस अवसर पर फेयर वे मान्टेसरी स्कूल के छात्रों ने भगवान बुद्ध पर आधारित शिक्षाप्रद मन मोहक नाट्य प्रस्तुति दी तथा दिनेश कुमार एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में भिक्खु कल्याण मित्र, भिक्खु, सुमनरत्न, भन्ते मंगलरत्न, भन्ते दीपांकर, और उपासक ओम प्रकाश बौद्ध, परशुराम गौतम, जे०पी० वर्मा, बीर बहादुर बौद्ध, शीतला प्रसाद, टी०एल० बौद्ध, सुशील कुमार विद्यार्थी, डा० ए०के० शाक्य, डा० प्रेम नाथ बौद्ध, गोमती प्रसाद, गौरी शंकर
उपासिका उर्मिला बौद्ध, आर०बी० रत्ना, पूजा गौतम एवं विभिन्न सामितियों के पदाधिकारी तथा सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेक राम बौद्ध द्वारा किया गया। अन्त में भिक्खु संघ की अगुवाई में जलती हुई मोमबत्ती हाथ में लेकर "बुद्धं सरणं गच्छामि, धम्मं सरणं गच्छामि, संघं सरणं गच्छामि" कहते हुए कतारबद्ध होकर पाँच बार चौक का चक्रमण किया गया। मान० गंगाराम गौतम द्वारा अगन्तुकों को धन्यवाद देते के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post