Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वैशाख की पूर्णिमा होगी नमोस्तुते मां गोमती की आरती

लखनऊ /संवाददाता
.................................
लखनऊ । वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा, शुक्रवार को   मनकामेश्वर मठ-मंदिर की ओर से नमोस्तुते  मां गोमती की भव्य आरती की जाएगी। यह जानकारी मंदिर की महंत देव्यागिरी महाराज ने दी। इस अवसर पर भगवान बुद्ध की जयंती भी मनाई जाएगी।    
महंत दिव्यागिरी ने बताया कि प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मंदिर की ओर से होने वाली आरती  की कड़ी मेें इस पूर्णिमा को भी डालीगंज स्थित मंदिर के सामने गोमती तट पर बने  उपवन घाट में शाम छह बजे 11 वेदियों से नमोस्तुते मां गोमती की  भव्य आरती होगी। इस अवसर पर भगवान बुद्ध की स्मृति मेें भी दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। महंत महाराज ने अनुरोध किया है कि आरती समारोह में सभी भक्तगण शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त करें।  गौरजा गिरी के संचालन में आरती की जाएगी। 
श्रीमहंत देव्यागिरी जी महाराज ने बताया कि माता गोमती पुण्य दायिनी है। लखनपुरी की जीवन रेखा है। अतः हम सबका दायित्व है कि माह में एक बार होने वाली आरती में सम्मिलित होकर माता को नमन् कर पाएं।  आरती का एक उद्देश्य यह भी है कि गोमती मैया के जल को स्वच्छ रखे जिससे कि इनका अस्तित्व सदा बना रहे।

Post a Comment

0 Comments