Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी

 लखनऊ।। संवाददाता

................................................................................

आयुषी मिश्रा मिस फेयरवेल,विवेकानंद गौतम मिस्टर फेयरवेल बने 


लखनऊ। सोमवार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सत्र 2021-23 बैच के एमएससी (आईटी) और एम.टेक. (सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग) फाइनल ईयर के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। समारोह में भविष्य में विभाग के विकास के बारे संवाद हुआ।जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को फेयरवेल पार्टी दी।प्राध्यापको ने छात्रों को कामयाबी के गुर भी सिखाये।विवेकानंद गौतम मिस्टर फेयरवेल  बने और आयुषी मिश्रा मिस फेयरवेल बनी।गौतम बुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय में चल रहे सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के व्याख्यान हॉल में आयोजित विदाई समारोह अम्बेडकर चित्र पर पुष्प अर्पण और कुलगीत के साथ शुरू हुआ।यूआईईटी के डायरेक्टर डॉ.आर.ए.खान ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलगीत को आत्मसात करें तो जीवन जीने का नया सलीका मिलेगा।सही मायने में शिक्षा का उद्देश्य समाज की भलाई होना चाहिए।आपने आईटी भले ही किये हो, लेकिन समाज में काम आने वाले कार्य करने चाहिए। उन्होंने छात्रों को बधाई सन्देश दिए।विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के ध्येय वाक्य 'उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत' अर्थात् उठो, जागो, और ध्येय की प्राप्ति तक रूको मत का जिक्र करते हुए छात्रों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही।डॉ. राजश्री, डॉ. पवन चौरसिया, डॉ. अलका, डॉ. अमित सिंह और डॉ. अभिषेक वर्मा ने छात्रों को शुभकामनायें दी।सीनियर छात्रों ने विभाग में अपने अनुभवों को साझा किया।सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।जूनियर छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीनियर एम.टेक छात्र विवेकानंद गौतम मिस्टर फेयरवेल बने और एमएससी (आईटी) की आयुषी मिश्रा मिस फेयरवेल बनी।दीपांशु और अम्मार अहमद ने मंच का संचालन किया। अभिनव सिंह,अभय बाजपेई, राहुल मिश्रा, अनन्या, आकाश, प्रतिमा, सुदत्ता और शिवांशी ने व्यवस्थापक की भूमिका में रहे।इस अवसर पर शेष पटेल, शुभम कुमार, दिव्या, सौरभ, मो. सुहैल,वेद प्रकाश,अभिषेक,मो. शमशाद,आकाश सिंह, ऋतिक आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments