न्यू गणेशगंज में हुआ भंडारे का आयोजन

 लखनऊ /संवाददाता

लखनऊ। ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल के अवसर पर न्यू गणेशगंज के व्यापारियों ने न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना कर शंकर सुमन केसरी नंदन की आरती उतारकर सभी भक्तगणों के लिए सुख-समद्धि की कामना की गई। अनुपम मित्तल ने बताया कि मारुति नंदन के जयकारों के बीच विशाल भंडारे का शुभारंभ भीषण गर्मी को देखते हुए तीन तरह की आइसक्रीम का वितरण किया गया। इसके पश्चात छोला-बेड, गरमा-गरमा भुटïï्टे में चाट मसाला लगा हुआ एवं हलवा का विरतण भक्तों को किया गया। इस मौके पर श्याम हांडा, दीपक रूपेजा, अमित गुप्ता, संजय राठौर, अनुपम मित्तल ने भंडारे के लिए सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग किया।



अनुपम मित्तल

Post a Comment

Previous Post Next Post