लखनऊ से हज यात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना


लखनऊ।। संवाददाता
........................................

लखनऊ से हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ   हज यात्री हज में ईश्वर से विकसित, आत्मनिर्भर, नशामुक्त और खुशहाल हिंदुस्तान के लिए दुआ करें , हज करते समय और हज करने के बाद नशामुक्त रहें - कौशल किशोर हज यात्रियों का केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने किया स्वागत

आज लखनऊ से हज यात्रियों का पहला जत्था हज करने के लिए रवाना हुआ जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद, मलिहाबाद की विधायक  जयदेवी कौशल, ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल ला बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर सहित तमाम लोग हज हाउस में पहुंचकर हज यात्रियों का स्वागत करते हुए उनका पहला जत्था रवाना किया।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री व मोहनलालगंज लोकसभा से लोकप्रिय सांसद कौशल किशोर ने हज यात्रियों को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी का और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का संदेश हज यात्रियों के लिए यह कह कर दिया कि सभी हज यात्री हज करने के दौरान ईश्वर से यह दुआ मांगेंगे कि हिंदुस्तान विकसित देश बने, आत्मनिर्भर देश बने, बेहतर देश बने, हमारे देश में हर प्रकार की खुशहाली आए, सभी समाज के लोग मिलजुल कर रहे और इस देश की उन्नति के लिए सभी लोग दुआ करने का भी काम करें। इसके आगे कौशल किशोर ने सभी हज यात्रियों से आग्रह किया कि हज करने के दौरान किसी भी प्रकार का नशा ना करें, नशे से दूर रहे और हज करने के आने के बाद हिंदुस्तान को नशा मुक्त हिंदुस्तान बनाने के लिए एक आंदोलन चलाएं, जो लोग नशा करते हैं उनसे खुद को दूर रखें और अपने परिवार को और पूरे देश को नशा मुक्त बनाने में मदद करें और हज के दौरान ऊपर वाले से दुआ करें कि हिंदुस्तान नशा मुक्त हिंदुस्तान बनें। उक्त अपील करते हुए कौशल किशोर ने सभी को हज की मुबारकबाद देते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पहले जत्थे को हरी झंडी मौलाना रशीद फिरंगी महली द्वारा दिखाई गई जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद, मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल सहित हज कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post