Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बीबीएयू में हुआ मिशन लाइफ साइकिल यात्रा का स्वागत

 लखनऊ /संवाददाता
......................................................


पर्यावरण बचाने के संदेश को वाराणसी से नई दिल्ली जा रही साइकिल यात्रा लखनऊ। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण को नया आयाम देने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के तत्वाधान में वाराणसी से नई दिल्ली तक तेरह सदस्यीय टीम मिशन लाइफ साइकिल यात्रा रविवार को बीबीएयू पहुंची।बीबीएयू में एनएसएस इकाई की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।यह यात्रा 19 जून को नई दिल्ली पहुंचेगी। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने मिशन लाइफ साइकिल यात्रा के स्वागत सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ।स्वागत समारोह की अध्यक्षता डीएसडब्लू  प्रो.वी.एस.भदौरिया ने की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पर्यावरण के विविध क्षेत्रों में क्षरण जारी है और पारिस्थितिकी तंत्र जिस स्थिति में पहुंच गया है वह हमें मानव जीवन के लिए गहरे संकट का आभास करा रहा है।उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण अनुकूल व्यवहार परिवर्तन कर पर्यावरण से जुड़ी अनेक समस्याओं का समाधान कर सकते है।विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, छात्र स्वयंसेवकों और कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, पर्यावरण अनुरूप जीवन शैली और व्यवहार परिवर्तन के लिए संकल्प लिया।राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. पवन चौरसिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को साइकिल रैली लेकर आयी टीम से पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक होंगे।साथ पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे।यह साइकिल यात्रा मदन मोहन मालवीय भवन से 7 जून को निकली थी।यह साइकिल रैली जौनपुर, लंभुआ, मुसाफिरखाना, बुरहानपुर, लखनऊ, औरस, कन्नौज एटा, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा होते हुए 19 जून को दिल्ली पहुंचेगी।यात्रा मार्ग में साइकिल यात्री विभिन्न ग्रामीण विद्यालय, महाविद्यालय, युवक मंडल, स्वयंसेवी सेवा संगठन, जिला प्रशासन से मुलाकात करते हुए जन जागरूकता हेतु युवा संवाद, नुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा आदि में भाग ले रहे हैं।इस यात्रा का मूल उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण,जल प्रबंधन और बेहतर मानव जीवन के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है। साइकिल यात्री विभिन्न जिला मुख्यालय से गुजरते हुए जन जागरण हेतु युवा चिंतन, कवि गोष्ठी, युवा गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग ले रहे हैं।साइकिल यात्रा में स्वयंसेवकों में नवनीत सिंह,अभिषेक कनौजिया,राममिलन अनुरागी,  प्रियांशु,अमन, विशाल कुमार,  रितेश कुमार, सौरव सिंह,अभय उपाध्याय,छोटेलाल,रंजीत कुमार राय व बाला लखेंद्र शामिल हैं।बीएचयू से आए टीम के नेतृत्वकर्ता व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेन्द्र ने विवि छात्रावास के संरचना की सराहना की।उन्होंने कहा कि बीबीएयू के छात्रावास अन्य विवि से काफी हैं।विवि परिसर और छात्रावास में पढ़ाई का एक अच्छा माहौल हैं।छात्रावास सुविधाओं से परिपूर्ण है।उन्होंने मेस व्यवस्था की भी तारीफ की।प्रो.रवि शंकर वर्मा,एवीएन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रणव कुमार आनंद,डॉ.अनिल यादव,एमपी सिंह,प्रशांत सिंह आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments