Hot Posts

6/recent/ticker-posts

करबला इंसान को इंसान बनाती है:मौलाना सय्यद राहिब हसन

 संवाददाता 

लखनऊ: गोलागंज स्थित मकबरा आलिया अज़खाने मज़हर हुसैन साहब में अशरे की पहली मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सय्यद राहिब हसन ने कहा कि जब मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की नियत से निकलें तो अगर वज़ू करके निकलेंगे तो ज़्यादा सवाब मिलेगा उसी तरह से अगर मजलिसे हुसैन अ० में जाने की नियत से निकलें तो वज़ू करके निकलें तो उसका ज़्यादा अजर व सवाब होगा।मौलाना ने कहा कि मासूमीन की सीरत पर चलना है तो पहले नफ्स को देखें ताकि नफ्स को पाक कर सके और अगर नफ्स पाक हो जाएगा तो इंसान मासूमीन की सीरत पर अमल करेगा।अशरे की पहली मजलिस से मौलाना सय्यद राहिब हसन ने यह भी कहा कि इंसान को अपनी ज़िंदगी बेहतरीन बनाने के लिए मजलिस हुसैन के ज़रिए से मौक़ा मिलता है लिहाज़ा इस मौक़े के ज़रिए से बेहतरीन ज़िंदगी गुज़ारने का सबक लिया जाए।

Post a Comment

0 Comments