संवाददाता
लखनऊ: गोलागंज स्थित मकबरा आलिया अज़खाने मज़हर हुसैन साहब में अशरे की पहली मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सय्यद राहिब हसन ने कहा कि जब मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की नियत से निकलें तो अगर वज़ू करके निकलेंगे तो ज़्यादा सवाब मिलेगा उसी तरह से अगर मजलिसे हुसैन अ० में जाने की नियत से निकलें तो वज़ू करके निकलें तो उसका ज़्यादा अजर व सवाब होगा।मौलाना ने कहा कि मासूमीन की सीरत पर चलना है तो पहले नफ्स को देखें ताकि नफ्स को पाक कर सके और अगर नफ्स पाक हो जाएगा तो इंसान मासूमीन की सीरत पर अमल करेगा।अशरे की पहली मजलिस से मौलाना सय्यद राहिब हसन ने यह भी कहा कि इंसान को अपनी ज़िंदगी बेहतरीन बनाने के लिए मजलिस हुसैन के ज़रिए से मौक़ा मिलता है लिहाज़ा इस मौक़े के ज़रिए से बेहतरीन ज़िंदगी गुज़ारने का सबक लिया जाए।मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ
संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक एस०पी० सिंह, कमलेश मिश्रा, नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष, चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क
Comments
Post a Comment