लखनऊ : संवाददाता :
गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा कजरी महोत्सव की हुई शुरूआत जिसका आयोजन विभव खण्ड,गोमतीनगर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नम्रता सिंह पत्नी भानु प्रताप सिंह पूर्व डी जी(उ. प्र.) द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। उसके पश्चात वीणा पाणी मैया लय द सुर ताल द गीत से कजरी महोत्सव की शुरुआत हुई। मेजबान अनिता श्रीवास्तव ने मैं तोरा झूला गीत गाया। कार्यक्रम में सुमन पांडा नीलम तिवारी, सीमा अग्रवाल, अनीता मिश्रा, किरण लता, सुमन लता रितिका ,वीना सिंह, गीता सिंह सहित अनेकों महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
0 Comments