खुशहाल बचपन अभियान के अन्तर्गत जुग्गौर एवं इंदिरा नगर के आंगनवाड़ी के बच्चों को उपहार वितरित

 संवाददाता

लखनऊ -  आशा फाउण्डेशन तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में "खुशहाल बचपन अभियान" के अन्तर्गत जुग्गौर, इंदिरा नगर स्थित् आंगनबाड़ी केंद्रों तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय, गाजीपुर के 150 बच्चों को कापी, किताब, पेंसिल, रबड़, शार्पनर के साथ बिस्कुट वितरित किए गए। आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा सिंह तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, रेखा शर्मा, डॉ शिखा दीक्षित, आलोक सक्सेना ने बच्चों को उपहार वितरित किए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। इस अवसर पर बच्चों ने "इचक दाना बिचक दाना...", "वन्देमातरम..", "देश रंगीला रंगीला..." आदि गानों पर डांस कर मस्ती की।
आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा सिंह, मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, डॉ शिखा दीक्षित, आलोक सक्सेना, आशा, ऊषा, साधना व मोहित तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे। आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा सिंह ने बताया कि आशा फाउण्डेशन तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में "खुशहाल बचपन अभियान" के अन्तर्गत गरीब बच्चों को उपहार वितरित किए जा रहे हैं तथा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post