Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय विशाल धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर हुआ संपन्न

 लखनऊ /संवाददाता

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय विशाल धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संपन्न हुआ जिसमें प्रमुख  रूप से पुरानी पेंन्शन की बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्ते, शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षको का विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान आदि 16 सूत्रीय मांगों का मा0 मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री को शिक्षा भवन परिसर में आयोजित धरने के समापन अवसर पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र द्वारा सौपा गया। जिसे मा0 मुख्यमंत्री कोे प्रेषित करने के लिए आश्वस्त किया।*

 ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि उनके कार्यालय में लम्बित लगभग 200 से अधिक अवशेष प्रकरणों का निस्तारण आगामी 15 दिनों में कर दिया जाएगा। उन्होने आश्वस्त किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर लम्बित अवशेष एवं अन्य प्रकरणों का निस्तारण भी करा दिया जाएगा।  जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि एन0पी0एस0 शिक्षकों के लेजर अपडेट कराकर उसमें बकाया अवशेष धनराशि जमा कराई जाए। उन्होने कहा अवशेष प्रकरण न भेजने वाले 11 विद्यालयों के प्रधानाचार्यांे एवं सम्बन्धित लिपिक का वेतन रोका गया है। अवशेष प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण होगा। ज्ञापन की अन्य मांगों का भी समयबद्ध निस्तारण किया जायेगा। जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामत्री महेश चन्द्र ने बताया कि जिले की समस्याओं का ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय एवं लेखाधिकारी को प्रेषित किया गया। प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि शिक्षा भवन के कार्यालयों में विगत कई वर्षो से अवशेष, पदोन्नति, चयन वेतनमान आदि के प्रकरण दीर्घ काल से लम्बित है। अगर प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण नहीं किया गया तो जिला संगठन आदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।*धरने में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलामत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, सदस्य राज्य कार्यकारिणी डा0 मीता श्रीवास्तव, सलाहकार मंडल के सदस्य चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संयोजक संघर्ष समिति इनायत उल्लाह खां, संयोजक संरक्षक समिति डी0पी0 श्रीवास्तव, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, डा0 पी0के0पन्त, अरूण कुमार अवस्थी, मंजू चैधरी, उपाध्यक्ष डा0 एस0के0 मणि शुक्ल, आर0एस0 गौतम, स्वप्निल वाट्सन, अनीता शर्मा, आरती वर्मा, आर0के0सिंह, शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, विनीत कुमार तिवारी, दीपा तिवारी, संयुक्त मंत्री बीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, विनीता श्रीवास्तव, डा0 अनिल तिवारी, सुमित अजाॅय दास के साथ जनपद के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments