संवाददाता:लखनऊ
माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान में अनवरत याचना कार्यक्रम का 46 वां दिन और उपवास का 32 वां दिन था कार्यक्रम के संयोजक राजमणि सिंह ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन हनुमान चालीसा और राम नाम जाप से किया जाता है सभी शिक्षक अपने वेतन और अपने सम्मान की कामना के साथ लगातार 46 दिनो से हनुमान चालीसा का पाठ और सीता राम नाम का जाप कर रहे हैं हम सभी तदर्थ शिक्षक 20 से 25 वर्षों तक लगातार राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे हैं यदि सरकार हमारी सेवा सुरक्षित कर देती है तो सरकार पर पर किसी भी प्रकार की आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और हम सभी तदर्थ शिक्षकों को पूर्ण विश्वास है कि यशस्वी मुख्यमंत्री हमारा कल्याण करेंगे जिससे कि हमारे परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से हो सके क्योंकि इन्हीं वेतन की बदौलत हमारे मां-बाप की दवाइयां बेटियों की शादी बच्चों का पठन-पाठन और परिवार की परवरिश होती है अगर हम सभी की सेवा सुरक्षित नहीं होगी तो इस स्थिति में हम सभी इस उम्र के पड़ाव में न कोई आवेदन कर सकते हैं ना इसके सिवा कोई सम्मानजनक स्थित है वह भी हमारा और हमारी सम्मानजनक स्थिति का रहे आज उपवास पर रणधीर सिंह सुल्तानपुर, प्रभात त्रिपाठी प्रतापगढ़, राकेश सिंह प्रतापगढ़, अभिमन्यु सिंह प्रतापगढ़, डॉक्टर संजय सिंह प्रतापगढ़ ,शरद ओझा प्रयागराज, सुरेंद्र सिंह सुल्तानपुर, अवधेश सिंह बस्ती, मनीष कुमार पाठक प्रयागराज, संजीव कुमार यादव रायबरेली समेत 25 लोग उपवास पर बैठे हैं ।
0 Comments