Skip to main content

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की 47वी वर्षगांठ : 85 खिलाड़ियों व विभूतियों को मिला ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड

संवाददाता 

लखनऊ, 2 अगस्त 2023। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की 47वी वर्षगांठ का समारोह भारत में ताइक्वांडो के जनक जिम्मी आर जगतियानी की उपस्थिति में लखनऊ में  गुरुवार 2 अगस्त  2023 को धूमधाम से मनाया गया।     इस मौके पर पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे, जिनमे से 85 खिलाड़ियों को ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया। एलोरा होटल के बैंक्विट हाल में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि  एमएलसी पवन सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि सुधीर हलवासिया (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भाजपा) व मुंबई से आये ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जायसवाल (टाइगर श्राफ के कोच) ने ताइक्वांडो के दिग्गजों को विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।  मुख्य अतिथि ने अपने आर्शीवचन में कहा कि ताइक्वांडो एक बहुत ही शानदार खेल है जो लोगों को अपना शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने में सहायक होता है। भारत में ताइक्वांडो के जनक जिम्मी आर जगतियानी ने इस अवसर पर बताया कि इन 47 वर्षो में सात लाख से ज्यादा खिलाड़ी ताइक्वांडो से जुड़े, जबकि इस बीच 40 नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, 6 अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप, अनेकों नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसके साथ ही पूरे देश में तीस हजार ब्लैक बेल्ट धारक, पच्चीस हजार नेशनल इंस्ट्रक्टर व 20]000 नेशनल रेफरी बनाए गए। उन्होंने आगे कहा कि ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड की शुरुआत का उद्देश्य था कि भारत में ताइक्वांडो के प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाली प्रतिभाओं व विभूतियों को सम्मानित किया जाये।  इसके लिए ऐसी 85 प्रतिभावान हस्तियों का चुनाव लाइफटाइम अचीवमेंट, ताइक्वांडो में ग्रैंडमास्टर, ताइक्वांडो में मास्टर, इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी, जोखिम उठाने वाले/ताइक्वांडो को आगे बढ़ाने वाले, नेशनल ताइक्वांडो इंस्ट्रक्टर व खिलाड़ी का किया गया, जिनको मेडल व डिप्लोमा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।  अंत में टेक्निकल चेयरमैन पीटर जगतियानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मानित होने वाले मुख्य दिग्गजों की सूची:-
पॉयनियर ऑफ ताइक्वांडो : सुधीर हलवासिया, अशोक भार्गव, गौरव चौहान।
ग्रैंड मास्टर ऑफ ताइक्वांडो : अनिल त्रिपाठी, विनीत गुप्ता, पी.चैतन्य कुमार, नरेश तलरेजा, एम.नागौर, मदन लाल।लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड : प्रभात चंद्र हजारिका, मनोज वर्मा, राजेश सिंह, संजय कुमार, अजय ई.इदोहू, सौत्रिक गांगुली, श्रीकंदर बेद, दुष्यंत के.नाथ, प्रेम नारायण पाण्डेय, सयंती मंडल, सायक पाल।
मास्टर इन ताइक्वांडो : रवि त्रिपाठी, यश सिंघल, एम.वैष्णवी राव, एम.अक्षय राव, वी.सुमन बाबू, जे.साई रोहन, पी.वी.श्रीनाथ, आशीष सिंह, डाक्टर संतोष चौधरी, वी.विश्वनाथ, वी.मंशा वैष्णवी।
सीनियर मास्टर इंस्ट्रक्टर : कौशिक नायक, संजय अरुण पटेल, नीरज चौधरी, परमार मौलिक, मेजन एन.सेहा, प्रोसेनजीत पॉल। इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी : रामकेश सिंह, सथम शुक्ला, मणि महेश, अरिस्ता सेठ, तृष्ता अभिषेक, आई.विष्णु, मदन मंडल, ध्रुव मंडल, एन.सोजीत, एन.श्रीजा।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।