संवाददाता
लखनऊ, 28 अगस्त। ईपीएफओ हर महीने " निधि आपके निकट" कार्यक्रम आयोजित करता है, आज सीएमओ ऑफिस कैसरबाग में आयोजित कैम्प में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य समन्वयक राजीव भटनागर के नेतृत्व में पेंशनरों की अनेक समस्याओं को ए ओ सुमित सैनी के सम्मुख प्रस्तुत किया, जो कि पेंशन जारी न होने, पेंशन अंशदान की अधिक जमा धनराशि वापस न करने , यूएएन सक्रिय न होने आदि अनेक प्रकरणों से संबंधित थीं। उनमें से पेंशनरों के अनेक आवेदन को तत्काल निस्तारित किया गया तथा कुछ प्रकरणों को नोट कर शीघ्र ही समाधान का भरोसा दिलाया गया। प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री सतीश श्रीवास्तव, राजीव पांडे, जय राम वर्मा, हरिशंकर गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव, नरेश मिश्रा व राजेंद्र सिंह तोमर शामिल थे।
Comments
Post a Comment