Skip to main content

इप्सेफ के आह्वान पर देश भर के राज्यों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली पर जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पदाधिकारियों को बुलाकर बात की

 संवाददाता
 


 वी पी मिश्र के नेतृत्व में इप्सेफ के आवाह्न पर देश भर के सभी राज्यों के हजारों कर्मचारियों ने जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। दिल्ली का भी विशेष योगदान रहा
प्रमुख मांगे-
1. पुरानी पेंशन की बहाली। 
2. राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन। 
3. आउटसोर्सिंग/संविदा/वर्कचार्ज कर्मचारियों के विनियमितीकरण एवं न्यूनतम वेतन व नियमावली बनाना। 
   रैली/प्रदर्शन के पूर्व ही राजनाथ सिंह माननीय रक्षा मंत्री भारत सरकार ने वी पी मिश्र के दूरभाष पर इप्सेफ के प्रतिनिधि मंडल को प्रातः 9:30 बजे वार्ता के लिए आवास पर आमंत्रित किया और कहा कि आंदोलन की आवश्यकता नहीं है ।पुरानी पेंशन बहाली पर कमेटी की संस्तुतिया प्राप्त होते ही भारत सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय बहुत जल्द कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आउटसोर्सिंग /संविदा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा नियमावली व्यवस्था एवं राष्ट्रीय वेतन आयोग गठित करने की मांग पर भी भारत सरकार जल्द सकारात्मक निर्णय करने पर प्रभावी कदम उठाएगी।  सिंह ने आश्वासन दिया कि कर्मचारी सरकार के महत्वपूर्ण अंग इसलिए उनकी पीड़ा को दूर किया जाएगा। मिश्रा ने बताया कि रैली में उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,राजस्थान ,छत्तीसगढ़,दिल्ली ,पंजाब ,हरियाणा ,आंध्र प्रदेश ,तेलंगाना ,हिमांचल कर्नाटक ,जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की टोपी लगाकर आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी सितंबर अक्टूबर में रामलीला मैदान में कम से कम दो लाख कर्मचारी रैली प्रदर्शन करके बड़े और आंदोलन आगे बढ़ाने की चेतावनी देंगे। रैली से पूर्व ही इप्सेफ के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह जी द्वारा आमंत्रित करके जल्द सकारात्मक निर्णय करने का आश्वासन देने के लिए इप्सेफ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।  प्रेमचंद्र राष्ट्रीय महासचिव द्वारा सभा में प्रस्तुत ज्ञापन में भारत सरकार द्वारा यदि पुरानी पेंशन की बहाली एवं अन्य मांगों पर एक माह के अंदर निर्णय नहीं किया गया तो इपसेफ़ बहुत बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसका सत्ताधारी दल को लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।सभा को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक  सतीश कुमार पांडेय , संगठन प्रमुख के के सचान, परिषद के चेयरमैन संदीप बडोला, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव, मेरठ से विपिन त्यागी, आगरा से रविंद्र राणा, फार्मेसिस्ट फेडरेशन के महामंत्री अशोक कुमार, पूर्वी अध्यक्ष आनंद मिश्रा, गाजियाबाद से राजकुमार सिंह,  कपिल चौधरी आदि पदाधिकारियों ने  इप्सेफ को विश्वास दिलाया कि उनके आवाह्न पर प्रदेश के लाखों कर्मचारी/शिक्षक सभी आंदोलन कार्यक्रम को पूरा सहयोग करेंगे, वे हर कुर्बानी देने को तैयार रहेंगे । रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.पी. मिश्रा, दीपक ढोलकिया, प्रेम चंद, श्री. सुरेश रावत (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद),  ईश्वर सिंह शर्मा (अध्यक्ष, हरियाणा सरकार पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन),  रविंदर पांडे (महासचिव, DUCKU), सुश्री शर्मिला दत्त (अध्यक्ष, डॉ. बीआर अंबेडकर नर्सेज यूनियन),  राजेंद्र सिंह राठौड़ (अध्यक्ष, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन, उ.प्र.),  तेलंगाना से ए.पी. सुब्बा रेड्डी,  सतीश कुमार पांडे (संयोजक, कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश), दीपक कुमार (अध्यक्ष, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वर्कर्स यूनियन),  राघवेंद्र सिंह (महासचिव, दिल्ली राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघर्ष समिति), कृष्ण देव (महासचिव, जे.एन.यू. स्टाफ एसोसिएशन),  जाबिर हसन (महासचिव, एसआरके एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय),  घेवर चंद (महासचिव, एसोसिएशन ऑफ रेलवे नर्सेज ऑफ इंडिया), आर.एन. प्रसाद (महासचिव, सेंट्रल सेक्रेटरियट ग्रेड-बी ऑफिसर्स एसोसिएशन),  योगेश कुमार (अध्यक्ष, अस्पताल कर्मचारी पंचायत, एलआरएस इंस्टीट्यूट ऑफ टीबी एंड रेस्पिरेटरी डिजीजिज),  राज कुमार रोहिल्ला (कार्यकारी अध्यक्ष, सीपीडब्ल्यूडी वर्कर्स एसोसिएशन),  सूरज गुप्ता (अध्यक्ष, ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन), सुनील यादव अध्यक्ष फार्मेसिस्ट फेडरेशन, अशोक कुमार महामंत्री, अशोक कुमार गौतम, प्रांतीय अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ , प्रवीन कुमार यादव अध्यक्ष संविदा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, किरन सिंह अध्यक्ष पशु चिकित्सा फार्मेसिस्ट एसो, आर पी सिंह, शिव मंगल सिंह, यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक पदाधिकारियों आदि ने संबोधित किया।IPSEF के अध्यक्ष /महासचिव व सभी पदाधिकारियों ने देशभर के उपस्थित कर्मचारी नेताओं एवं कर्मचारियों द्वारा रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और अगले आंदोलनों में पूरी भागीदारी का आवाह्न किया।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।