मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर स्वास्थ्य जागरुकता,दिव्यांग कृत्रिम अंग सहायक उपकरण एवं कंबल वितरण श्रंखला के अन्तर्गत अपने 76वें महाअभियान में उमड़ी भीड़ ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की ममता को खूब सराहा-ममता चैरिटेबल ट्रस्ट

...
संवाददाता। लखनऊ 
स्वास्थ जागरुकता श्रंखला के अंतर्गत आज विकासखंड, गोमतीनगर, श्री शकतेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में माननीय रक्षा मंत्री एवं जन प्रिय सांसद श्री
आदरणीय राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा से नर सेवा नारायण सेवा की पर्याय ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज निरंतर 76वा कंबल एवं कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सिद्धार्थनगर नरेंद्र मणी त्रिपाठी जिसमें सैकड़ों मातृ शक्तियों, बुजुर्गों को चश्मा, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी कान की मशीन तथा हजारों की संख्या में गरीब जरूरतमंद मातृ शक्तियों को कंबल वितरित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ अतिथि का ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेट कर अभिनंदन किया। राजीव मिश्रा ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जरुरतमंदों की सदैव सेवा करने तथा दिव्यांगों को कभी भी कोई जरूरत हो तो ममता ट्रस्ट से सम्पर्क करे ट्रस्ट हमेशा आपके साथ हैनिरन्तर नर सेवा को नारायण सेवा मानकर शिक्षा,स्वास्थ्य,समाज,गरीब,जरूरतमंदों के लिए सेवा समर्पण एवं सहयोग हेतु कृतसंकल्प है,उसी श्रंखला में इस वर्ष भी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व कंबल वितरण अभियान अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर आयोजित कर लाभान्वित करने का अभियान चलाया जा रहा है! 
इस अवसर पर पार्षद मालती देवी , राम कृष्ण यादब , अमित त्रिपाठी, आशीष सिंह, मोनू शुक्ला अवधेश यादव जी तथा ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post