Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपी आर्थोप्लास्टिक सोसाइटी द्वारा संचालित 14 वां कानपुर ऑर्थोप्लास्टिक कोर्स का दो दिवसीय आयोजन का हुआ शुभारंभ

 संवाददाता :लखनऊ

 लखनऊ । यूपी आर्थोप्लास्टिक सोसाइटी द्वारा संचालित 14 वां कानपुर ऑर्थोप्लास्टिक कोर्स का दो दिवसीय आयोजन  रामादा होटल में संचालित किया गया। कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष डॉक्टर ए.एस.प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।  2011 से हमारे इस कार्यशाला को मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया जो अब नेशनल मेडिकल काउंसिल हो गया है। हमारे हर वर्कशॉप्स को प्रमाणित किया है। इसी श्रृंखला से इस वर्ष भी 14वां कानपुर ऑर्थो प्लास्टिक को उसके गुणवत्ता अनुसार 6 क्रेडिट प्वाइंट्स दिए गए हैं।प्रतिवर्ष प्रदेश भारत के विभिन्न प्रदेशों से एवं बांग्लादेश नेपाल जैसे देश से जोड़ प्रत्यारोपण के विभिन्न विधाओं अपडेट्स को सीखने के लिए युवा ऑर्थोपेडिक सर्जन आते हैं। यूपी ऑर्थोप्लास्टिक सोसाइटी द्वारा आयोजित यह कार्यकाल पूरे भारत में सबसे लंबे समय से चलने वाला प्रतिवर्ष का आयोजन है। अपनी इस यात्रा में कई बार यह कोर्स अन्य स्थानों पर भी किया गया है जैसे श्रीनगर विदेश में दुबई, क्रोशिया में भी इसका आयोजन किया गया है।इस वर्ष आयोजित किया जाने वाला चौदहवां कानपुर ऑर्थोप्लास्टिक कोर्स में देश-विदेश के प्रख्यात जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं एवं अपने अनुभवी नई तकनीक का लाभ उपस्थित चिकित्सकों से साझा कर रहे हैं। कार्यक्रम में इस बार इसराइल से आने वाले हम को डॉक्टर नबील डायरेक्ट एंटीरियर एप्रोच तकनीक का प्रदर्शन करेंगे इस तरह की तकनीक डॉक्टर नबील को उपलब्धि हासिल है।इस वर्ष की थीम SHAPING THE FUTURE रखी गई है। पुणे से डॉक्टर नरेंद्र जो कि देश के प्रख्यात रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ है वह भी इस विषय पर प्रकाश डालेंगे इस के अतिरिक्त वाराणसी के डॉक्टर अमित जायसवाल दिल्ली से डॉक्टर अनिल अरोड़ा घुटने की विभिन्न विकृतियों का रोबोटिक द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण के बारे में बताएंगे। कोलकाता में डॉक्टर राकेश राजपूत,कोयंबटूर से डॉक्टर राजकुमार, डॉक्टर हेमंत शर्मा, डॉ सीमांत साइमन वे रोबोटिक पर चर्चा करेंगे डॉक्टर राकेश राजपूत कोलकाता ने घुटने का गैप सही करना डॉक्टर महेश्वरी दिल्ली घुटना प्रत्यारोपण के टिप्स डॉक्टर एक प्रसाद कानपुर घटना के विभिन्न मॉडल पर व्याख्यान डॉक्टर अनिल अरोड़ा दिल्ली घुटने में पटेल बन से संबंधित आदि पर अपना अनुभव साझा कर रहे हैं।डा.राजीवभार्गव,  डा. जमाल अशरफ,डा.मुदित खन्ना ,मुम्बई,डा. सुमित महाजन ,डॉ सुदीप कुमार ,डॉ पंकज बलेचा अनुभव साझा कर रहे है।आयोजन समिति में शामिल डॉक्टर आनंद निगम डा. लोकद्र सिह,डॉक्टर राजेश जैन, डॉ विशाल अग्रवाल, डॉ विनय गुप्ता डाॅ अमित वर्मा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष कपूर जो की संस्था के ट्रेजर हैं तथा सचिव श्री राज बाजपेई उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments