Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरुद्वारा सदर के गुरु हरि राय डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वितीय चरण का उद्घाटन करेंगे ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी

 संवाददाता लखनऊ


 श्री गुरुनानक सत्संग सभा गुरुद्वारा सदर में प्रेस वार्ता का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी की अध्यक्षरता में किया गया।  कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि  ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी को विशेष से गुरुद्वारा सदर के गुरु हरि राय डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वितीय चरण के उदघाटन हेतु पधार रहे हैं। उल्लेखनीय है कि  गुरु हरि राय डायग्नोस्टिक सेंटर में आधुनिक पैथोलॉजी अप्रैल के महीने से निरंतर चल रही है जिसमे की न्यूनतम  सरकारी मूल्यों पर जांच की जाती हैं। द्वितीय चरण में आधुनिक  एक्सरे मशीन एवं ई.सी.जी. मशीन लगाई जा रही है। सरदार मनमीत सिंह ने सुखमनी सेवा सोसायटी का ध्यान दिलाया और कहा कि भविष्य में गुरुद्वारा सदर में अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। एक्सरे मशीन जिसका कल उद्घाटन होना है यह न्यूनतम विकिरण वाली मशीन है।इस गुरुद्वारा में एंबुलेंस की सुविधा भी निःशुल्क चल रही है जो कोई आने में असमर्थ है उसके घर से लाना और जांच करा कर उसके घर तक छोड़ने का नि:शुल्क सेवा है l सरदार तेजपाल सिंह रोमी महामन्त्री ने अवगत कराया कि सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी की फ्लाइट 2.20 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी  3:30 से 5 बजे तक ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी लखनऊ एवं निकट वर्ती क्षेत्रों के गुरुद्वारे के विशेष अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे. रात्रि 8 से 9 बजे तक विशेष दीवान के अंतर्गत कथा गुरुमत विचारों द्वारा संगत को निहाल करेंगे। दीवान के उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा।इस प्रेस वार्ता में सरदार दलजीत सिंह टोनी, सरदार इंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments