अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक डी.ए.वी. पी.जी.कालेज लखनऊ में हुई संपन्न

 संवाददाता :लखनऊ

लखनऊ ।अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंन्धक सभा उत्तर प्रदेश की बैठक हुई इस बैठक में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष  अरविन्द कुमार (मुजफ्फर नगर) द्वारा अवगत कराया गया कि संघ की विभिन्न मांगों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए संघ द्वारा प्रस्तावित13 अक्टूबर 2023 को उ0प्र0 सचिवालय के समक्ष महारैली एवं धरना प्रस्तावित है।यदि सरकार अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के संघ से इस विषय में विचार विमर्श दिनांक 13 अक्टूबर 2023 के महारैली एवं धरने के पूर्व कर ले तो सम्भव है कि उक्त सरकार के विरूद्ध किया जाने वाला यह कार्यक्रम स्थगित किया जा सकता है।इस प्रेस वार्ता में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक समा उत्तर प्रदेश के महासचिव दिनेश चन्द्र सिंह (बलिया), मंत्री मनोज सिंह, मण्डल अध्यक्ष अयोध्या, अरुण सिंह मण्डल अध्यक्ष वाराणसी, गजेन्द्र सिंह मण्डलीय प्रभारी, अयोध्या, सूर्य नारायण तिवारी तथा डी०ए०वी० पी०जी० कालेज के प्रबन्धक मनमोहन तिवारी के अलावा उ. प्र. से आये हुए तथा राय भानु प्रताप सिंह, प्रबंधक प्रतिनिधि सुखपाल इण्टर  कालेज, धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबन्धक सिंहराय इण्टर कॉलेज, हलियापुर व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post