Skip to main content

श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 19/10/2023 को SIFPSA व राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वधान में Family Health India and District Health Committee, Youth Volunteer Training District Lucknow. U.P के Youth Engagement Civic Action Project team के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा "डेंगू, मलेरिया व फैलारिया के प्रति संवेदनशील बचाव एवं उन्मूलन" विषय में जागरूकता हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 लखनऊ संवाददाता


श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में  19/10/2023 को SIFPSA व राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वधान में Family Health India and District Health Committee,  Youth Volunteer Training District Lucknow. U.P के Youth Engagement Civic Action Project team के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा "डेंगू, मलेरिया व फैलारिया के प्रति संवेदनशील बचाव एवं उन्मूलन" विषय में जागरूकता हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि  श्रीमती सोनी शर्मा जी रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्या डा सुरभि जी गर्ग जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को डेंगू मलेरिया के लक्षण, कैसे फैलता है और उपचार के बारे में बताया और यह भी अवगत कराया की मादा एनिफिलिज से मलेरिया और मादा एंडीज नमक मच्छर से डेंगू होता है। इन रोगों के लक्षण बुखार आना, सिर दर्द, तेज उल्टी, आंखों में दर्द व शरीर में लाल दाने हो जाते है। जिनकी रोकथाम के लिए पूरी ढके हुए कपड़े पहने, anty mosquito lotion लगाए, पानी को आस पास जमा न होने दे। मच्छरों से यह बीमारियां सितंबर और अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा तेजी से फैलती है। अपने आप को डेंगू और मलेरिया जैसी भयंकर बीमारियों से बचाने के लिए पौष्टिक आहार ले और गंभीर लक्षण दिखने पर डॉक्टर के उचित परामर्श ले। सम्पूर्ण कार्यक्रम NSS अधिकारी डा रंजीत कौर, डा पूजा सिंह, डा दिव्या प्रजापति और डा कीर्ति पटेल के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।