लखनऊ/संवाददाता
लखनऊः 18 अक्टूबर, 2023। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के आवाह्न पर आज प्रदेश भर के जनपदों से आये हजारों पेंशनर्स एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने स्थानीय सरोजिनी नायडू पार्क में स्थित कर्मचारी नेता बी0एन0 सिंह की प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन कर मूलभूत लंबित मांगों के प्रति सरकार की बेरुखी पर आकोश व्यक्त किया और सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित कर मांगों का ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपते हुये शीघ्र समाधान हेतु सरकार को आगाह किया है तथा नई अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी सुनिश्चित् पेंशन योजना बहाल करने, 10 वर्ष पर राशिकृत पेंशन बहाल करने, जनवरी, 2020 से जून, 2021 तक 18 महीने के फीज्ड डीए / डीआर के एरियर का यथाशीघ्र भुगतान किया जाये।धरनास्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुये संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव एवं प्रधान संरक्षक बाबूलाल वर्मा ने उक्त के साथ ही इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि कैशलेस ईलाज की व्यवस्था का सरकार द्वारा जोर शोर से प्रचार प्रसार कराने के बावजूद न तो धरातल पर व्यवहारिक रुप से कैशलेस ईलाज मिल पा रहा है और न ही कराये गये ईलाज के बिलों के भुगतान की प्रतिपूर्ति समय से हो पा रही है, जिससे पेंशनरों के सामने आर्थिक कठिनाई है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी0एल0 कुशवाहा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के समय तात्कालिक पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पेंशनर जिस 40 प्रतिशत भाग का राशिकरण कराते हैं उसकी भरपाई मौजूदा समय में 89 माह (सात वर्ष पांच माह) में हो जाती है, परन्तु सरकार 15 वर्ष तक जबरन पेंशन से कटौती करती रहती है, जो कदापि न्यायोचित नहीं है। संगठन की मांग है कि अधिकतम 10% वर्ष पर पेंशन की धनराशि बहाल कर दी जाये तथा पेंशनर्स को 65, 70 एवं 75 वर्ष की आयु पर कमशः 5.10 व 15 प्रतिशत पेंशन बृद्धि प्रदान की जाये।
0 Comments