संवाददाता :लखनऊ
लखनऊ ।जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया लखनऊ में मीरा देवी पत्नी विनोद पासवान निवासी गुलजार नगर जिनकी ऐशबाग रेलवे स्टेशन के सामने चाय की दुकान थी उसे जबरन हटवा दिया गया है जबकि वहां पर अनलॉक अपना ठेला लगा रहे हैं समय-समय पर इसका नगर निगम द्वारा जुर्माना भी जमा करवाया जाता था उनकी दुकान जाने के कारण इनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है। बिहार नगर कॉलोनी लखनऊ ककोरी मोड़ पर मजदूरों की झुग्गी झोपड़ी हटाई जा रही बिना नोटिस के जबकि अमीरों के मकान भी अवैध बने हैं सरकार उनको नहीं हटा रही है।वीरांगना रानी दुर्गावती के जन्म दिवस पर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने मुख्यमंत्री आवास पर गये।जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल में निम्न लोग शामिल रहे मीरा देवी, दिव्या गौतम,मंजू देवी ,सुभाष पाठक, कुसुम देवी,अजंतू कुमार,शेर बहादुर सिंह ,आशा,पायल,हलीमा खान,सुनीता ,दीपक आदि।
0 Comments