Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भावी युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत करें शामिल

 संवाददाता लखनऊ

अर्ह मतदाताओं को ऑफलाइन व ऑनलाइन पंजीकरण के लिये करें प्रोत्साहित शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जाये आयोजित

लखनऊ: 14 अक्टूबर, 2023

युवा मतदाताओं विशेषकर 18-19 आयु वर्ग की वर्ग की च्तवरमबजमक ब्मदेने च्वचनसंजपवद की तुलना में पंजीकृत मतदाताओं का प्रतिशत अपेक्षा से काफी कम है। निर्वाचन आयोग द्वारा कोई मतदाता न छूटे के क्रम में समस्त अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किये जाने एवं भावी युवा मतदाताओं (18-19 आयु वर्ग) के नाम नामावलियों में शामिल किये जाने के विषय में सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिशा-निर्देश दिये गये है।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि आयोग के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले शैक्षणिक संस्थानों के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के साथ नियमित रूप से बैठक करेगे और उन्हें पंजीकरण की प्रक्रिया और आवेदन दाखिल करने की समय सीमा के बारे में जागरूक करेंगें।सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधियों के दौरान विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जिससे मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया जा सके और उन्हें वेबसाइट एवं मोबइल ऐप ीजजचेरूध्ध्अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद, वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप आदि के ऑनलाइन माध्यम से मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए दावे उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा ऑनलाइन फार्म जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तथा इसके लिए संबंधित स्कूलों व कालेजों में स्थापित इन्फाइस्ट्रक्चर का सहयोग भी लिया जा सकता है। शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त ऐसे सभी फार्मों का संस्थानवार डेटा संरक्षित किया जाएगा, जिससे पात्र मतदाताओं के सापेक्ष पंजीकरण के प्रतिशत का विश्लेषण करने और शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की रणनीति बनाने में मदद प्राप्त होगी।आयोग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक कक्षा में ऐसे अर्ह भावी युवा मतदाता जो 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष के हो गये हैं अथवा हो रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर शत-प्रतिशत पंजीकरण करायें। मतदाता पंजीकरण के लिये ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों व्यवस्था है, परन्तु ऑनलाइन पंजीकरण के लिये अर्ह मतदाता को प्रोत्साहित किया जाय। आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 के आयोजित कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडर/वालेन्टीयर्स/को-आर्डिनेटर/त्ंदहम त्वअमत - ट त्मच को पुरस्कृत किये जाने तथा सुविधानुसार नये मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 के आयोजित कार्यक्रम में इपिक देकर उन्हें सम्मानित किया जाए।

Post a Comment

0 Comments