Skip to main content

भारतीय खाद्य निगम लखनऊ ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया

 संवाददाता। लखनऊ 

भारतीय खाद्य निगम लखनऊ ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 जिसका विषय है- “भ्रष्टायचार का विरोध करें राष्ट्र् के प्रति समर्पित रहें” ‘SAY NO TO CORRUPTION; COMMIT TO THE NATION अंतर्गत PIDPI Awareness सेमिनार का आयोजन 11.10.2023 को किया गया। सेमिनार में भाग लेने वाले सभी हितधारकों  एवं कर्मचारियों को PIDPI के अंतर्गत शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया एवं शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखने के लिए दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई।भारतीय खाद्य निगम उत्तर प्रदेश की राज्य सलाहकर समिति की बैठक वाराणसी में  11.10.2023 को संपन्न हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार समिति के चेयरमैन व मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल और भारतीय खाद्य निगम उत्तर प्रदेश के महाप्रबंधक हरविंदर सिंह धालीवाल के साथ –साथ निगम के वरिष्ठ अधिकारियों और उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार के सभी सदस्यों ने बैठक में शिरकत की महाप्रबंधक हरविंदर सिंह धालीवाल ने पी पी पी के माध्यम से अधिप्राप्ति, भण्डारण और खाद्य वितरण प्रणाली सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की |केंद्र सरकार द्वारा देश में खाद्यान्न की बढती कीमतों पर नियंत्रण के लिए“खुला  बाजार बिक्री योजना(घरेलू)” के तहत खाद्यान्न की बिक्री के निर्णय के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम,उत्तर प्रदेश ने  पिछली 16 ई-नीलामी के माध्यम से कुल 4,32,100मी. टन गेहूं  एवं  15 ई-नीलामी के माध्यम से 2,58,900मी. टन चावल  की पेशकश की है जिसमे से 3684 बोलीदाताओं को कुल 3,50,070मी. टन गेहूं की बिक्री की गयी है। आगामी ई-नीलामी 18.10.2023 को प्रस्तावित है जिसमे 27000 मी. टन गेहूं की पेशकश की जाएगी एवं उसके लिए टेंडर  13.10.2023 को एम जंक्शन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा|एफसीआई की ओर से मेसर्स एम-जंक्शन द्वारा प्रत्येक बुधवार को ई-नीलामी आयोजित की जाती है, जिसके लिए निविदा शुक्रवार को वेबसाइट http://www.valuejunction.in/fci पर अपलोड की जाती है ई-नीलामी में प्रतिभाग लेने के इच्छुक बोलीदाताओं हेतु महत्वपूर्ण जानकारी :
क)एक पैन और एक जीएसटी पर, एक बोलीदाता गेहूँ के लिए अधिकतम 100 मीट्रिक टन की बोली लगा सकता है। पैन का मानदंड यह सुनिश्चित करने के लिए जोड़ा गया है कि छोटे और मध्यम रोलर आटा मिलें/आटा चक्की/प्रोसेसर, जिनकी स्थानीय स्तर पर उपस्थिति है, वे गेहूं की खुली बिक्री में भाग ले सके। 
ख) धरोहर राशि भारतीय खाद्य निगम के बैंक खाते में जमा करने एवं इसे एम जंक्शन के पोर्टल पर अपलोड  शुक्रवार से सोमवार शाम 6 बजे तक ही किया जा सकता है 
ग) उत्तर प्रदेश में केवल वही खरीददार गेहूं के ई-नीलामी में प्रतिभाग के लिए योग्य होंगे जिनका जी.एस.टी. उत्तर प्रदेश में पंजीकृत है एवं जो  वैध FSSAI लाइसेंस के धारक हों
घ) प्रत्येक खरीददार को  गेहूं के ई-नीलामी (दिन बुधवार) में प्रतिभाग करने हेतु अपने पास धारित स्टॉक की स्थिति की घोषणा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के गेहूं स्टॉक नियंत्रण पोर्टल (WSMS Portal) पर अनिवार्य रूप से करनी होगी,जैसा की गेहूँ के MTF/NIT में उल्लेखित होगा।
च) गेहूं की ई-नीलामी प्रक्रिया में केवल वही बोलीदाता हिस्सा ले पाएंगे जो,  गेहूं का एक प्रोसेसर हो तथा  आटा, मैदा, सूजी और दलिया जैसे गेहूं उत्पादों/गेहूं के डेरिवेटिव के प्रसंस्करण के व्यवसाय से जुड़े हो एवं अपने प्रसंस्करण इकाई में प्रसंस्करित कर संसाधित और पैक करते हों | प्रसंस्कृत गेहूं उत्पादों की रिलेबलिंग/विपणन (मार्केटिंग)  जैसी गतिविधियों से जुड़े व्यवसायी गेहूँ की  ई-नीलामी में हिस्सा लेने हेतु योग्य नहीं हैं।
छ) भारत सरकार के निर्देशानुसार भारतीय खाद्य निगम उत्तर प्रदेश में स्थित आटा मिलों का निरिक्षण कर रही है विसंगतिया पायी जाने वाली मिलों पर आवश्यक कार्यवाही की प्रक्रिया चलाने हेतु वांछित कदम उठाये जा रहे है।
चालू खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान ( 01 अक्टूबर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक) राज्य सरकार द्वारा मोटे अनाज (50,000 मीट्रिक टन मक्का, 30,000 मीट्रिक टन ज्वार एवं 5,00,000 मीट्रिक टन बाजरा) एवं माइनर मिलेट(200 मीट्रिक टन कोंदो) की प्रस्तावित खरीद को भारत सरकार द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। जिसके अंतर्गत  01.10.2023 से पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर (कॉमनधान 2183रु०/कुंतल एवं ग्रेड-ए धान 2203रु०/कुंतल दर से) धान की खरीद प्रारंभ की गयी तथा पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अंतर्गत आगरा,अलीगढ,बरेली,बुलंदशहर,हापुड़,मुरादाबाद,सहारनपुर,शाहजहांपुर तथा सीतापुर जनपदों में धान की खरीद प्रारंभ हो गई है । 12.10.2023 तक उत्तर प्रदेश क्षेत्र में कुल 823 कृषकों से 5097 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।