Skip to main content

साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर निकला नगर कीर्तन


संवाददाता/लखनऊ
 
 जगत गुरू साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर एक भव्य नगर कीर्तन की अगुवाई परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारे अपने हाथों में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे, जिनके पीछे फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब को श्रद्धालुगण लेकर चल रहे थे। श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को ज्ञानी सुखदेव सिंह जी चांवर कर रहे थे। श्रद्धालुगण पालकी के आगे मार्ग की सफाई करके श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की शाही सवारी के लिये मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे।
       सिख सेवक जत्थे के अध्यक्ष स0 राजवन्त सिंह बग्गा, स0 कुलवंत सिंह एवं कुलदीप सिंह सलूजा नेतृत्व में गुरूद्वारा नाका हिण्डोला से चलकर यह नगर कीर्तन नाका हिंडोला चौराहा पहुँचा जहाँ सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के दर्शन हेतु खड़ी थी चारबाग, गुरू नानक मार्केट, गौतम बुद्ध मार्ग, बांसमण्डी चौराहा ,लाटुश रोड ,श्रीराम रोड, गनेश गंज, नाका हिंडोला होता हुआ गुरूद्वारा साहिब वापस पहुँचा जहाँ श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी की शाही सवारी को ‘‘गार्ड ऑफ ऑनर’’ पेश किया गया। सम्पूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा स्टाल लगाकर केसरिया दूध, खीर, समोसे, बिस्कुट व चाय इत्यादि प्रसाद के रूप में वितरित किये गये। दीवान हाल में रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी द्वारा गुरबाणी कीर्तन के बाद ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने कथा व्याख्यान किया। नगर कीर्तन की समाप्ति के उपरांत दशमेश सेवा समिति के सदस्यों द्वारा गुरु का लंगर समूह संगत में वितरित किया गया।
       लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर बधाई देते हुए बताया कि दिनांक 26.11.2023 सांय 6.00 बजे से 10.00 बजे तक गुरूद्वारा नाका हिण्डोला दिनांक 27.11.2023 को प्रातः 5.30 बजे से सांय 5.00 बजे तक डी0 ए0 वी0 इंटर कालेज ऐशबाग रोड एवं शाम का दीवान सांय 6.00 बजे से 10.00 बजे तक गुरूद्वारा नाका हिण्डोला, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा। श्री बग्गा जी ने बताया कि नवम्बर माह में गुरूद्वारा साहिब के 125 वर्ष सम्पूर्ण होने पर उ0 प्र0 पंजाबी अकाडमी द्वारा एक लाईट एवं साउन्ड शो के कार्यक्रम का आयोजन दिनांक- 25.11.2023 को रात्रि 7.00 से 8.30 बजे तक अमरप्रीत लान कृष्णा नगर, कानपुर रोड में किया गया है। 
        स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि इस अवसर समागम में प्रसिद्ध रागी जत्था भाई जसबीर सिंह जी यू0 के0 वाले, भाई सुरजीत सिंह जी हजूरी रागी गुरूद्वारा छोटे साहिबजादे दिल्ली वाले, रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी शबद कीर्तन गायन एवं प्रचारक ज्ञानी सुखदेव सिंह जी अमृतसर वाले कथा व्याख्यान द्वारा संगत को निहाल करेंगे। गुरू का लंगर भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा।
        महामंत्री हरमिन्दर सिंह टीटू ने बताया कि इस नगर कीर्तन में कई निष्काम जत्थे बंदियों सिख यंग मैन्स एसोसियेशन, दशमेश सेवा सोसाइटी, सिमरन साधना परिवार, दशमेश सेवा दल, सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी, माता गुजरी सत्संग सभा, सिख सेवक जत्था, यूथ खालसा एसोसियेशन, पंजाबी यूथ एसोसियेशन के अतिरिक्त लखनऊ स्थित सिंह सभाओं ने हिस्सा लिया। बैण्ड बाजों के साथ गुरूनानक गर्ल्स इण्टर कालेज, गुरूनानक डिग्री कालेज बाँस मंडी, गुरूनानक विद्यालय चन्दर नगर की छात्राओं एवं खालसा इण्टर कालेज के छात्रों एवं छात्राओं ने नगर कीर्तन में रंगा रंग कार्यक्रम पेश कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया लिया। उनके साथ-साथ 3 यू0पी0 नवल यूनिट एन0 सी0 सी0, स्काउट के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।