संवाददाता
लखनऊ।एस.के.डी.एकेडमी
जिसमें प्री प्राइमरी से 8 के बच्चों द्वारा कई रंगारंग कायक्रम प्रस्तुत किए गए।
समारोह का शुभारम्भ संजय निषाद,कैबिनेट मंत्री,मत्सय विभाग, उत्तर प्रदेश एवं दया शंकर सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार,परिवहन विभाग,उत्तर प्रदेश, द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् चेयरमैन एस.के.डी. सिंह, निदेशक मनीष सिंह; उप निदेशक निशा सिंह एवं सह निदेशक कुसुम बत्तरा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न,शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। आई०एस०सी० ब्रांच की प्रधानाचार्या अन्जू सिंह एवं जूनियर ब्रांच की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सोनिया द्विवेदी ने धन्यवाद भाषण द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि, अभिभावकों,प्रेस व मीडिया तथा शहर के गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन किया।
बच्चों ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत की एक रेन्बो ऑफ होप, खोल दो सारे बन्धन द्वारा मोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके अलावा कार्यक्रम के बीच ही बच्चों ने कई संदेश भी दिये जैसे "अतुल्य भारत" अदि बच्चों ने इग्लिश प्ले "व मैन मोस्ट एक्सट्रा आर्डनरी मशीन" द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसको दर्शकों ने बहुत सराहा। साथ ही बच्चों ने "लहरा दो परचम जीत का" कार्यक्रम द्वारा अपने अभिनय स सभी अभिभावकों, एवं अतिथी गणों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की मुक्त कण्ठ से सराहना की एवं कहा बच्चों के रूचि के आधार पर शिक्षको एवं अभिवावकों को उनको प्रत्साहित करन चाहिए। और इस बात की सरहना की कि एस.के.डी. एकेडमी में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अपने संस्कारों, अपनी धरोहरों एवं विशिष्ट संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया।
0 Comments